आ रहे iQOO के दो दमदार फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग
- iQOO कुछ दिनों में भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च होने वाले इन डिवाइसेज का नाम iQOO 8 और iQOO 8 Pro (iQOO 8 Legend) है।
iQOO कुछ दिनों में भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च होने वाले इन डिवाइसेज का नाम iQOO 8 और iQOO 8 Pro (iQOO 8 Legend) है। कंपनी के ये नए स्मार्टफोन इस महीने के खत्म होने से पहले या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी अगले कुछ दिनों में इन डिवाइसेज को टीज करना भी शुरू कर सकती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 8 Legend कुछ दिन पहले चीन में लॉन्च हुआ था। माना जा रहा है कि कंपनी इसी फोन को भारत में iQOO 8 Pro के नाम से लॉन्च कर सकती है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.78 इंच का 2K सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है।
फोन में 12GB LPDDR5 और 512जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है।
सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
iQOO 8 की बात करें तो इसमें 12जीबी तक के LPDDR5 रैम के साथ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया है। फोन में 6.56 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:8:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,350mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है।