बिहार बोर्ड इंटर दाखिला : 14 लाख सीटों पर होगा को-एड स्कूल-कॉलेजों में नामांकन
- इंटर में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए को-एड स्कूल और कॉलेज में बेहतर मौका मिलेगा।
इंटर में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए को-एड स्कूल और कॉलेज में बेहतर मौका मिलेगा। बिहार बोर्ड की मानें तो इंटर दाखिला में कुल 17 लाख सीटों में 14 लाख 61 हजार 771 सीटों पर केवल को-एड स्कूल और कॉलेज शामिल है। वहीं सिर्फ लड़कों के कॉलेज या स्कूल की बात करें तो 15 हजार 213 सीटें ही हैं। ऐसे में नामांकन के लिए ज्यादातर छात्र-छात्राएं को-एड स्कूल और कॉलेज को ही सर्च कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो बिहार बोर्ड के ओएफएसएस वेबसाइट पर 70 फीसदी छात्र को-एड स्कूल और कॉलेज को सर्च किये हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो को-एड में कुल 14 लाख 61 हजार 771 सीटें है। इसमें सबसे ज्यादा कला संकाय में छह लाख 48 हजार 117 सीटें है। इसमें पटना जिले में 40 हजार 32 सीटें शामिल हैं। को-एड स्कूल और कॉलेज में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में भी सबसे ज्यादा पटना जिला में सीटें हैं। विज्ञान में जहां 41 हजार 533 और वाणिज्य संकाय में 16 हजार 320 सीटों का विकल्प छात्रों को मिलेगा। 12 जिलों में लड़कों के लिए वाणिज्य का कॉलेज स्कूल नहीं बिहार बोर्ड की मानें तो वाणिज्य संकाय में सिर्फ लड़कों के लिए स्कूल कॉलेज की कमी है। प्रदेश भर में औरंगाबाद, बांका, बक्सर, जहानाबाद, गया, जमुई, कटिहार, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, सारण, रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां पर एक भी सिर्फ लड़कों के लिए कॉलेज या स्कूल नहीं है। ऐसे में लड़कों के लिए को-एड स्कूल या कॉलेज में ही नामांकन लेने का विकल्प हैं। ज्ञात हो कि सहरसा ऐसा जिला है जहां कृषि में लड़कों के लिए सिर्फ 40 सीटें हैं।
बिहार बोर्ड द्वारा जारी कॉलेज-स्कूलों में सीटों की स्थिति
कोयेड स्कूल और कॉलेज की संख्या - 24 सौ
कला संकाय में को-एड कॉलेज और स्कूल में कुल सीटें - 648117
विज्ञान संकाय में को-एड कॉलेज और स्कूल में कुल सीटें - 602710
वाणिज्य संकाय में को-एड कॉलेज और स्कूल की संख्या - 210944
कृषि में को-एड कॉलेज और स्कूल की कुल संख्या - 1480