आ रही है 2022 Maruti Brezza, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
- मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी हैचबैक कार सिलैरियो (Maruti Suzuki Celerio) का जेनेरेशन चेंज मॉडल लॉन्च किया था।
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी हैचबैक कार सिलैरियो (Maruti Suzuki Celerio) का जेनेरेशन चेंज मॉडल लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी एक और पॉप्युलर कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। यह अपडेटेड सबकॉम्पैक्ट SUV टेस्ट के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी है। लेकिन अभी ताजा तस्वीरों में इसके 7 नए रंग सामने आए है जिसमें ब्लू, व्हाइट, सिल्वर, रेड, ऑरेज, ग्रे और ब्लैक ये 7 कलर सामने आए है। यह कलर स्पाई फोटो में सामने आए है। स्पाई फोटो में पता चलता है कि ब्रेजा के प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप में मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके बाहरी डिजाइन में बड़े पैमाने पर बदलावों को देखा गया हैं। इसमें इसके नए क्रोम ग्रिल शामिल है।
एक्सटीरियर
फ्रंट ग्रिल के दोनों तरफ ड्यूल-बीम प्रोजेक्टर हेडलाइट्स हैं जो बहुत आकर्षक और प्रीमियम दिखती हैं। फ्रंट बंपर को भी री-प्रोफाइल किया गया है, जिसमें ब्लैक-आउट बेजल्स के साथ नए फॉग लैंप हैं। नई ब्रेजा में पीछे की ओर रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स, नया डिजाइन किया गया टेलगेट, ब्रेक लाइट, रूफ स्पॉइलर और टेलगेट पर बोल्ड कैरेक्टर से लिखा 'ब्रेजा' है। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में शार्क फिन एंटेना, ब्लैक-आउट ए, बी और सी-पिलर, नए डायमंड-कट अलॉय व्हील और रिडिजाइन किए गए बोनट स्ट्रक्चर शामिल हैं।
इंटीरियर और कीमत
2022 ब्रेजा के इंटीरियर में नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट है जिसमें नए एयर-कॉन वेंट और नया और बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। नई ब्रेजाकी कीमतें बढ़ने की संभावना है। नई ब्रेजा की कीमत 8 लाख-12.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। नई ब्रेजा के लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर किआ सॉनेट और हुंडई वेन्यू से होगी। यह जून 2022 तक लॉन्च हो सकती है।
Vitara Brezza की बिक्री Hyundai Creta से ज्यादा
नवंबर में Maruti Suzuki Vitara Brezza देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। नवंबर 2021 में विटारा ब्रेजा की कुल 10,760 यूनिट्स बिकी हैं। बीते साल नवंबर के मुकाबले ब्रेजा ने 37.28 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। नवंबर 2020 में इस एसयूवी की 7,838 यूनिट्स बिकी थीं। लिस्ट में दूसरे पायदान पर Hyundai Creta एसयूवी रही, जिसकी बीते महीने कुल 10,300 यूनिट्स बिक पाई हैं।
मौजूदा मॉडल की कीमत
मौजूदा विटारा ब्रेजा की कीमत 7.61 लाख रुपये से 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105PS/138Nm) मिलता है जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर और पुश-बटन स्टार्ट/ स्टॉप शामिल है।