जरूरी खबर: 20 दिन तक बाधित रहेगा एम्स से धौला कुआं मार्ग, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
- राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिन दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली में दो मार्ग बाधित रहेंगे। यहां सड़कों पर रखरखाव का काम होने के चलते, कहीं वाहनों पर प्रतिबंध तो कहीं एक लेन पर वाहन चलाए जाएंगे।
राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिन दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली में दो मार्ग बाधित रहेंगे। यहां सड़कों पर रखरखाव का काम होने के चलते, कहीं वाहनों पर प्रतिबंध तो कहीं एक लेन पर वाहन चलाए जाएंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी कर इन मार्गों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को यात्रा के लिए अधिक समय लेकर चलने और वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह दी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रिंग रोड के हयात फ्लाईओवर पर एम्स से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर काम शुरू हुआ है। शनिवार को भी यहां भयंकर जाम लगा। यहां केवल आधी सड़क पर वाहन चलाए जा रहे हैं, जिससे 15 मिनट का रास्ता तय करने में 30 मिनट से अधिक समय लग रहा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। यह काम अगले 20 दिन तक चलेगा।
वाहनों को ग्रेड रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। यहां फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य हो रहा है। बता दें कि यहां से रोजाना करीब एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। मरम्मत कार्य होने के चलते यहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
मधु विहार क्रॉसिंग बंद की
पश्चिमी दिल्ली की मधु विहार क्रॉसिंग दो हफ्ते तक बंद रहेगी। डीडीए इसके दोनों तरफ की सड़क पर रखरखाव का काम कर रहा है, जिसके चलते ट्रैफिक को मधु विहार से डाबड़ी के लिए डायवर्ट किया गया है। डाबड़ी से यूटर्न लेकर सेक्टर-1, यहां सीएनजी पंप से पालम फ्लाईओवर के लिए रोड नंबर 201 पर जाना होगा। वहीं, मधु विहार से राजापुरी जाने वाले वाहनों को शक्ति चौक द्वारका से रोड नंबर 201 पर जाना होगा।