Jio Phone लवर्स के लिए खुशखबरी, JioPhone Next की सेल से पहले सामने आए इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत
- Good news for Jio Phone lovers, all the features and prices of this phone came out before the sale of JioPhone Next
रिलायंस जियो के किफायती 4जी फोन की घोषणा के करीब दो महीने बाद आखिरकार JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। याद करने के बता दें कि Jio Phone Next का जून में Reliance AGM 2021 में लॉन्च किया गया था। उस समय, कंपनी ने केवल फोन के डिज़ाइन का खुलासा किया था और कुछ फीचर्स को टीज किया था। वहीं इस फ़ोन हार्डवेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब, एक्सडीए डेवलपर के मिशाल रहमान ने 10 सितंबर से भारत में फोन की सेल से पहले जियो फोन नेक्स्ट के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि रिलायंस और गूगल (Reliance & Google) के किफायती 4जी स्मार्टफोन में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं: Jio Phone Next के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा
>> टिपस्टर @MishaalRahman ने अपने ट्वीट की शुरुआत JioPhone नेक्स्ट बूट स्क्रीन को साझा करके कि जिसमें Google के साथ बनाया गया दिखाया गया है। स्मार्टफोन Google Duo Go के साथ पहले से इंस्टॉल आएगा, लेकिन जाहिर तौर पर यह Duo का एक विशेष Android Go-optimised version नहीं है। इसके अलावा, Google कैमरा गो का एक नया वर्जन स्नैपचैट के साथ पहले से इंस्टॉल आता है।
>> तो आइए अब हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की ओर बढ़ते हैं, Jio Phone Next क्वालकॉम 215 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह एंट्री-लेवल 1।3GHz प्रोसेसर वर्तमान में Nokia 1।4 जैसे फोन को पावर देता है। रहमान के अनुसार फोन का डिस्प्ले 1440×720 रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। जियो फोन नेक्स्ट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है।
>> रैम और स्टोरेज की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन हम मानते हैं कि Jio Phone Next 2GB से अधिक रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की पेशकश नहीं करेगा। Jio Phone नेक्स्ट फीचर्स में वॉयस असिस्टेंट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, AR फिल्टर के साथ स्मार्ट कैमरा और बहुत कुछ शामिल हैं।
>> भारत में Jio Phone की अगली सेल 10 सितंबर को है, कंपनी ने इस बात की जानकारी Reliance AGM 2021 में लॉन्च के दौरान दी थी। भारत में Jio Phone नेक्स्ट की कीमत का खुलासा होना बाकी है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि Jio बाजार को उसी तरह से बाधित करेगा जैसे उसने Jio के फीचर फोन के साथ किया था। हम आने वाले हफ्तों में आपको Jio Phone Next के बारे में अधिक जानकारी देते रहेंगे।
इतनी हो सकती है JioPhone Next की कीमत
एनालिस्ट्स का मानना है कि JioPhone Next की कीमत 2500-3,000 रुपये के बीच हो सकती है। Google की पार्टनरशिप में बनाया जा रहा जियो का किफायती 4G स्मार्टफोन रेडमी, रियलमी, माइक्रोमैक्स, लावा जैसी कंपनियों के एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Market price??