Wheat Flour Face Pack: टैनिंग हटाकर स्किन को चमकदार बनाएंगे आटे से बने ये फेस पैक, एक बार जरूर करें ट्राई
- स्किन पर हम तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। स्किन को पैंपर करने के लिए हम कभी बेसन तो कभी दूध का यूज करते हैं ..
Atta Se Skin Care: स्किन पर हम तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। स्किन को पैंपर करने के लिए हम कभी बेसन तो कभी दूध का यूज करते हैं। कई नैचुरल चीजों का इस्तेमाल फेस पैक और स्क्रब बनाने में किया जाता है, हालांकि गेहूं के आटे का इस्तेमाल स्किन केयर में नहीं किया जाता। गेहूं कई विटामिन और पोषक तत्व से भरपूर होते हैं। प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसे चेहरे लगया जा सकता है, क्योंकि ये स्किन की रक्षा करने के साथ सेल्स को दोबारा जीवित करने में मदद करता है। इसी के साथ स्किन की रंगतो और दाग धब्बों को हटाने में भी मदद करता है। ऐसे में हम बता रहे हैं गेहूं के आटे से बने कुछ फेस पैक्स के बारे में जो आपकी मदद कर सकते हैं।
1) टैनिंग और स्किन व्हाइटनिंग के लिए करें आटे का यूज
इसे बनाने के लिए आपको जरूरत होगी सिर्फ 4 से 5 चम्मच आटे और पानी की। इसका इस्तेमाल करने से टैनिंग रिमूव होती है और रंगत को सुधारने में मदद मिलती है। इसकी मदद से आप डेड स्किन को भी हटा सकते हैं। इसे बनाने के लिए आटे में पर्याप्त पानी डालकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट की एक पतली लेयर स्किन पर लगाएं। अब 5 मिनट बाद थोड़े से पेस्ट को हाथ में लें और फिर हल्के हाथों से इसे चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ध्यान रखें कि हल्के हाथों से ऐसा करना, पूरे चेहरे पर ऐसे ही मसाज करें। अच्चे से मसाज हो जाने के बाद चेहरे को धोएं। बेहतर रिजल्ट के लिए आप हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
2) ऑयली स्किन वालों को पसंद आएगा ये पैक
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए आटा, दूध, गुलाब जल और शहद। फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले दूध में गुलाब जल और शहद मिलाएं। फिर इसमें आटे को एड करें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। सूखने के बाद चेहरे को अच्छे से साफ करें।
3) स्किन को शांत करने के लिए आटे में मिलाएं फूल
गर्मियों के मौसम में थोड़ा सा पसीना आने के बाद स्किन पर जलन महसूस होने लगती है। इस तरह की जलन और रेडनेस को खत्म करने के लिए जरूरी है कि आपकी स्किन शांत रहे। ऐसे में आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फेस के लिए आपको चाहिए गुलाब जल, आटा, शहद, दूध, पानी, गुलाब की सूखी पत्तियां और एक संतरे का छिलका। अब इसे बनाने के लिए सबसे पहले पानी को गर्म करें। अब इसमें गुलाब की पत्तियां और संतरे के छिलके को डालकर कुछ देर के लिए पैन को कवर करें। इसे ठंडा होने दें। जब तक एक दूसरे पैन में दूध डालें और गर्म करें, फिर इसमें गुलाब की पत्ती और संतरे के छिलके वाले पानी(थोड़ा पानी बचा लें) और शहद डालें। अब गैस बंद करें, अब इसमें आटे को अच्छे से मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। मिश्रण को ठंडा होने पर चेहरे पर अप्लाई करें। ध्यान रथें की इसे गुनगुना अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को सफ करें। इसे गुलाब की पत्ती और संतरे के छिलके वाले पानी से साफ करें ।