शाओमी Mi 11 लाइट की फ्लिपकार्ट पर होगी सेल, फोन में हैं जबर्दस्त फीचर
- शाओमी Mi 11 लाइट की फ्लिपकार्ट पर होगी सेल, फोन में हैं जबर्दस्त फीचर
Xiaomi ने हाल में कन्फर्म किया था कि वह 22 जून को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Mi 11 Lite को लॉन्च करेगी। कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन को साल 2021 के सबसे स्लिम और लाइट स्मार्टफोन के तौर पर प्रमोट कर रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के मुताबिक इस फोन का वजन 157 ग्राम और थिकनेस 6.8mm है।
8जीबी तक की रैम ऑप्शन के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कंपनी इस फोन को तीन वेरियंट-6जीबी+64जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन के 4G वेरियंट में अड्रीनो 619 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैनड्रैगन 732G चिपसेट मिल सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो Mi 11 Lite में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आपको 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।
33 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4250mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की बात करें तो शाओमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो Mi Lite भारत में 25 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- बबलगम ब्लू, पीच पिंक और बोबा ब्लैक कलर में आएगा।