महीनाभर चलेगा 199 रुपये का प्रीपेड प्लान, 42GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग
- इन दिनों प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए अलग-अलग कीमत के ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। कोई 28 दिन वाला प्लान चाहता है तो किसी को एक साल वाला रिचार्ज पसंद आता है। कम कीमत में 199 रुपये का रिचार्ज प्लान काफी पॉप्युलर है। रिलायंस जियो
इन दिनों प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए अलग-अलग कीमत के ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। कोई 28 दिन वाला प्लान चाहता है तो किसी को एक साल वाला रिचार्ज पसंद आता है। कम कीमत में 199 रुपये का रिचार्ज प्लान काफी पॉप्युलर है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसी तीनों ही कंपनियां 199 रुपये का प्लान ऑफर करती हैं। हालांकि, देखने वाली बात यह है कि किस कंपनी के प्लान में ज्यादा बेनिफिट मिल रहा है। आज हम आपको इसी प्लान की डिटेल्स देने वाले हैं।
Jio का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के 199 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इसके साथ ही आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। यानी कुल वैलिडिटी में आप अधिकतम 42 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा भी है। इसके अलावा आपको JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Airtel का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान
199 रुपये में एयरटेल 24 दिनों के लिए अपने ग्राहकों को हर रोज 1GB डेटा ऑफर करता है। यानी ग्राहकों को कुल 24 जीबी डेटा की सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही प्रति दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, ग्राहकों को Wynk Music के मोबाइल एडिशन, फ्री हेलो ट्यून्स, एयरटेल एक्स-स्ट्रीम और अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Vi का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान
Vi यानि Vodafone Idea का यह प्रीपेड प्लान भी लगभग एयरटेल प्लान जैसा ही है। 199 रुपये में ग्राहकों को 24 दिनों तक रोजाना 1GB डेटा दिया जाता है। यानी आप 24 जीबी डेटा का लाभ ले सकते हैं। साथ ही, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, यूजर्स वी मूवीज और टीवी के लिए बेसिक एक्सेस का आनंद भी ले पाते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो जियो प्लान सबसे ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है।