Jio और एयरटेल छूटे पीछे, रोज सबसे ज्यादा डेटा देने के मामले में Vi बेस्ट
- यूजर्स को आजकल उन प्लान की तलाश रहती है, जिनमें बेस्ट डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और कई अडिशनल बेनिफिट भी ऑफर किए जा रहे हों।
यूजर्स को आजकल उन प्लान की तलाश रहती है, जिनमें बेस्ट डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और कई अडिशनल बेनिफिट भी ऑफर किए जा रहे हों। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया यानी Vi इस मामले में जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर दे रही है। Vi के पास ऐसे कई प्लान हैं, जिनमें रोज 4जीबी डेटा के साथ फ्री कॉलिंग, एसएमएस के अलावा पॉप्युलर ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। वहीं, इस मामले में रिलायंस जियो और एयरटेल Vi से पीछे रह जाते हैं क्योंकि इनके पास डेली 4जीबी डेटा ऑफर करने वाला कोई प्लान मौजूद नहीं है। आइए जानते हैं डीटेल।
Vi के इन प्लान में मिलेगा रोज 4जीबी डेटा
वोडाफोन-आइडिया के पास हर दिन 4जीबी डेटा ऑफर करने वाले तीन प्लान मौजूद हैं। ये प्लान 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के हैं। इन तीनों प्लान में कंपनी FUP के साथ डेली 4जीबी डेटा देती है। प्लान की खास बात है कि ये वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं। वीकेंड डेटा रोलओवर में यूजर वीकडेज में बचे डेटा को वीकेंड में यूज कर सकते हैं। वहीं, बिंज ऑल नाइट के तहत कंपनी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती है और यह प्लान में मिलने वाले डेली डेटा में से डिडक्ट नहीं होता। तीनों प्लान में वैलिडिटी के अलावा और कोई अंतर नहीं है। 299 रुपये वाले प्लान में कंपनी 28 दिन, 449 रुपये वाले प्लान में 56 दिन और 699 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। सभी प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क पर करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इन प्लान में Vi Movies & TV Classic का भी फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है।
जियो और एयरटेल के पास नहीं ऐसा प्लान
रोज 4जीबी डेटा ऑफर करने वाले प्लान के मामले में जियो और एयरटेल को वोडाफोन ने पीछे छोड़ दिया है। जियो और एयरटेल के पोर्टफोलियो में हर दिन सबसे ज्यादा 3जीबी डेटा मिलता है। हालांकि, ये दोनों कंपनिया भी फ्री कॉलिंग और एसएमएस के साथ अडिशनल बेनिफिट जरूर ऑफर कर रही हैं, लेकिन अगर आपको डेली ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है और इसके लिए आप अलग से डेटा वाउचर नहीं खरीदना चाहते तो वोडाफोन-आइडिया के इन तीन प्लान को बेस्ट कहा जा सकता है।