दाढी-मूंछ पर कमेंट कर मुश्किल में भारती सिंह, कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज
Mumbai City, Maharashtra, India
- भारती सिंह दाढ़ी-मूंछ पर कमेंट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। विवाद बढ़ता देख भारती ने माफी भी मांगी लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है।
भारती सिंह हमेशा अपने एक्ट से सभी को हंसाती दिखती हैं लेकिन इस बार वह अपने एक कमेंट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दाढ़ी-मूंछ पर मजाक किया है। एक समुदाय विशेष ने भारती की टिप्पणी को अपमानजनक बताया। विवाद बढ़ता दिख भारती ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया और माफी मांगी है। हालांकि लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, भारती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।।
केस दर्ज करने की तैयारी
इससे पहले भारती के खिलाफ अमृतसर में प्रदर्शन किया गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कॉमेडियन के कमेंट पर आपत्ति जताई और पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी। एसजीपीसी की ओर बताया गया था कि भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-ए के तहत केस किया गया है।
वीडियो में भारती ने क्या कहा
भारती का जो वीडियो वायरल हुआ है वह एक कॉमेडी शो का है। वह एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन के साथ सोफे पर बैठी हुई हैं। दोनों मस्ती मजाक करती हैं। तभी भारती कहती हैं, 'दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए? दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है। मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं।'
माफी मांगते हुए वीडियो किया शेयर
भारती ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि जो लोग आपत्ति जता रहे हैं वो इस वीडियो को देखें। उन्होंने कहीं भी किसी धर्म या जाति के बारे में कुछ नहीं कहा है। वो एक सामान्य बात कर रही थीं और कॉमेडी के लहजे में ये बात कही। उन्होंने कहा कि वो खुद पंजाबी हैं और पंजाब का मान रखेंगी।