हिट हो गई ये गाड़ियां, खूब हुई बिक्री, बना दिया नया रिकार्ड
- टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी की गाड़ियों की मांग जबरदस्त बनी हुई है। टाटा नेक्सन, सफारी, पंच ग्राहकों को खुब पसंद आ रही है। इनकी मांग को पूरा करने में भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी की गाड़ियों की मांग जबरदस्त बनी हुई है। टाटा नेक्सन, सफारी, पंच ग्राहकों को खुब पसंद आ रही है। ऐसे में कंपनी को इनकी मांग को पूरा करने में भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। नए आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स की बिक्री जुलाई 2022 महीने में 81,790 गाड़ियों की रही। यह जुलाई 2021 महीने में बेची गई 54,119 गाड़ियों के मुकाबले में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि है।
कंपनी ने सभी सेगमेंट फिर चाहे वह पैसेंजर, ईवी और कमर्शियल व्हीकल हो इन सभी में बिक्री के मामले में वृद्धि दर्ज की गई। 51 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के अलावा, जून 2022 में बेची गई 45,197 गाड़ियों के मुकाबले में यह 5.11 प्रतिशत की MoM वृद्धि भी है।
जुलाई 2022 में टाटा मोटर की भारत में बेची गई गाड़ियों की बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 यूनिट हो गई। यह जुलाई 2021 में बेची गई 51,981 गाड़ियों के मुकाबले 26,997 यूनिट की वृद्धि है। इस घरेलू बिक्री के तहत, डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी को पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जुलाई 2021 में जो बिक्री 30,187 गाड़ियों की थी, वह जुलाई 2022 में बढ़कर 47,505 गाड़ियों की हो गई है।
टाटा मोटर्स ने जुलाई 2021 में बेची गई 29,581 गाड़ियों से पिछले महीने में ICE वाहन की बिक्री में 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43,483 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की। टाटा के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल लाइनअप, जिसमें Nexon और Tigor शामिल हैं, इनकी जुलाई 2022 में 4,022 गाड़ियों की बिक्री हुई जो कि 566 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2021 में सिर्फ 604 ईवी गाड़ियों को ही बेचा था। जुलाई 2022 में टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन प्राइम को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मौजूदा नेक्सॉन ईवी ग्राहकों के लिए नई फीचर्स की पेशकश की है।
टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 महीने में कई रिकॉर्ड तोड़े है। इस महीने यह डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सबसे ज्यादा एक महीने में हुई बिक्री वृद्धि थी जो 57 प्रतिशत बढ़कर 47,505 गाड़ियों की हो गई। टाटा सीएनजी कार की बिक्री भी जुलाई 2022 में अब तक की सबसे अधिक 5,293 गाड़ियों की रही। इलेक्ट्रिक व्हीकल की मासिक बिक्री भी 4,022 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक है।