64MP कैमरे वाले Mi 11 Lite आज होगा लॉन्च, 2021 का सबसे पतला और हल्का फोन
- शाओमी भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Mi 11 Lite लॉन्च करने जा रही है। फोन की लॉन्चिंग एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए दोपहर 12 बजे होगी।
शाओमी भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Mi 11 Lite लॉन्च करने जा रही है। फोन की लॉन्चिंग एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए दोपहर 12 बजे होगी। कंपनी की मानें तो यह साल 2021 का सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन होगा। यह 6.8mm पतला और 157 ग्राम वजन वाला फोन है। इसमें 64MP का कैमरा, Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर और 4,250mAh की बैटरी मिल सकती है।
क्या होगी कीमत
चीन में शाओमी Mi 11 Lite स्मार्टफोन के 8GB + 128GB की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,415 रुपये) और 8GB + 256GB की कीमत 2,599 युआन (29,860 रुपये) है। रिपोर्ट की मानें तो भारत में Mi 11 लाइट की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसकी बिक्री Flipkart पर होगी और यह तीन कलर ऑप्शन- टसकैनी कोरल, जैज ब्लू और विनी ब्लैक में आएगा।
Mi 11 Lite के संभावित फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। मी 11 लाइट दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780G प्रोसेसर के साथ आएगा। डिवाइस में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 4,250mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन के अलावा कंपनी Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर सकती है, जो SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर, 117 स्पोर्ट्स मोड के साथ आएगी।