लॉन्च होने के बाद ताबड़तोड़ बिकी यह SUV, इस कार के दीवाने हुए लोग
- ह्यूंदै की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) ने भारत में 250000 यूनिट की बिक्री का बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है।
ह्यूंदै की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) ने भारत में 250000 यूनिट की बिक्री का बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है। वेन्यू 21 मई 2019 को लॉन्च हुई थी जिसके 31 महीने बाद उसकी सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है। वेन्यू (Venue) की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होकर 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है।
ह्यूंदै वेन्यू की पहले 6 महीनों में 50,000 सेल दर्ज की गई। फिर 15 महीनों में 100000, 25 महीनों में 200000 और अब 31 महीनों में इसकी 250000 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। ह्यूंदै वेन्यू अभी अपने सेग्मेंट में मारुति विटारा ब्रेजा (अभी भारत की नंबर 2 बेस्टसेलिंग यूवी), टाटा नेक्सन, Mahindra XUV300, Kia Sonet और निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर और टाटा पंच को टक्कर देती है।
इंजन
ह्यूंदै वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में आती है। एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज
वेन्यू के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 18.27 किलोमीटर प्रति लीटर और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.4-लीटर डीजल इंजन का माइलेज 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।
2028 तक 6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान
ह्यूंदै 2028 तक 6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान बना रही है, जिसके तहक कंपनी का करीब 4 हजार करोड़ निवेश करने का योजना है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी की योजना छोटी कार से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक में ई-वाहन लाने की है। बता दे, अपकमिंग 6 ईवी में से तीन वाहन हुंडई के वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर विकसित किए जाएंगे, जबकि शेष तीन भारत में संशोधित प्लेटफॉर्म पर तैयार किए जा सकते हैं।