iPhone 13 के लॉन्च की वजह से बहुत सस्ता हुआ iPhone 12, मिल रहा 14000 रुपये तक का डिस्काउंट
- Apple ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने 2021 में iPhones की कीमत में वृद्धि नहीं की है बल्कि अब आधिकारिक तौर पर Apple ने iPhone 12 सीरीज की कीमतों में कटौती की है।
Apple ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने 2021 में iPhones की कीमत में वृद्धि नहीं की है बल्कि अब आधिकारिक तौर पर Apple ने iPhone 12 सीरीज की कीमतों में कटौती की है। तो आइए जानते हैं कि अब आप iPhone 12 कितने सस्ते में खरीद सकते हैं और iPhone 12 को खरीदने के क्या फायदे हैं।
iPhone 12 की नई कीमत
iPhone 12 के 64GB स्टोरेज मॉडल को अब 65,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ख़रीदा जा सकता है। डिवाइस को Apple के ऑनलाइन स्टोर पर कीमत में कटौती मिली है। इस स्टैंडर्ड मॉडल को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि Apple अपने ग्राहकों को iPhone 12 सीरीज पर 14,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही अगर इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको इस पर 13000 रुपये की छूट और कुछ इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएंगे।
वहीं iPhone 12 का 128GB मॉडल भी 84,900 रुपये के बजाय 70,900 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। अब iPhone 12 का हाई-एंड 256GB वैरिएंट की बात करें तो ये फ़ोन आप 80,900 रुपये में खरीद सकते हैं लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 94,900 रुपये थी।
iPhone 12 मिनी को अब 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह पहले 69,900 रुपये में उपलब्ध था, जिसका अर्थ है कि Apple ने कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है। डिवाइस एक कॉम्पैक्ट 5।4-इंच OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले प्रदान करता है, यह 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें A14 बायोनिक प्रोसेसर है।
क्यों iPhone 12 खरीदना iPhone 13 से बेहतर डील है
iPhone 13 कंपनी का लेटेस्ट फोन है कंपनी ने इस फोन में कुछ छोटे अपग्रेड भी किए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 13 के बेस वेरिएंट में 64GB की जगह 128GB स्टोरेज मिलेगी। इसका मतलब है कि iPhone 13 की कीमत iPhone 12 से अधिक होगी क्योंकि स्टोरेज को बढ़ा दिया गया है। इसलिए हमारा मानना है कि iPhone 13 की प्रीमियम कीमत पूरी तरह से उचित नहीं है और iPhone 12 अभी भी इसकी मौजूदा कीमत पर एक बेहतर सौदा है।
Apple इस बार iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में महत्वपूर्ण अपग्रेड ला रहा है, जिसमें 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले भी शामिल है। 2022 के iPhone के बारे में अफवाहें हैं कि iPhone 14 एक अच्छा रीडिज़ाइन और हार्डवेयर सुधार लाएगा, जो इसे iPhone 13 की तुलना में बेहतर अपग्रेड बनाना चाहिए। इसलिए, हमारा मानना है कि आपको अभी iPhone 12 खरीद लेना चाहिए और बाद में iPhone 14 में इसे अपग्रेड कर लेना अच्छा ऑप्शन रहेगा। लेकिन अगर आपका दिल iPhone 13 पर आ गया है तो आप इसे भी खरीद सकते हैं ये भी एक अच्छा फोन है।