ओमिक्रॉन की वजह से 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग पर लगा ब्रेक, अब अगले साल में शूट होगा शो का अगला एपिसोड
Mumbai City, Maharashtra, India
- देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों का डर बॉलीवुड में भी फैल गया है।
देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों का डर बॉलीवुड में भी फैल गया है। इसके चलते फिल्मों की रिलीज डेट टलने लगी हैं। वहीं कई फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग भी रोक दी गई है। इसी बीच खबर है कि कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ की शूटिंग एक हफ्ते के लिए टल गई है। इस बारें में शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने जानकारी दी है।
शो पर लगा सात दिन का ब्रेक
बातचीत में अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि ओमिक्रॉन का खतरा देखते हुए अभी सात दिन का ब्रेक लिया गया है। यह फैसला क्रू मेंम्बर्स, ऑडियंस, कास्ट और उनके परिवार वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रेक से पहले 28 दिसंबर की रात को द कपिल शर्मा शो का एपिसोड शूट किया गया थी, लेकिन, अब जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, कपिल शर्मा शो की टीम भी सतर्क हो गई है।
जनवरी के पहले सप्ताह में शो की दोबारा शूटिंग होगी
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना ने कहा, "ओमिक्रॉन से कौन कब तक बच सकता है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सारे प्रोटोकॉल्स का पालन करें। जो लोग सारे नियम-कानून मान रहे हैं, उन्हें भी तो करोना हो रहा है। यह ऐसी बीमारी है, जिससे कोई बच नहीं सकता। रही बात 'द कपिल शर्मा शो' की तो एक हफ्ते तक हमारी कोई शूटिंग नहीं होने वाली है।" रिपोर्ट की मानें तो जनवरी के पहले सप्ताह में शो की शूटिंग फिर से शुरू होगी। शो की टीम पूरी तैयारी के साथ शूटिंग शुरू करना चाहेगी। इस बारें में अर्चना ने आगे कहा, "हम अलर्ट तो पहले से थे, अब दोबारा अलर्ट हो गए हैं। हमारे सेट पर हमेशा सुरक्षा का ध्यान रखा गया था। हमारे सेट पर कोई भी बीमार नहीं पड़ा था। हम चाहते हैं कि ओमिक्रॉन हमारे सेट से दूर रहे।"
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है। कपूर फैमिली में एक साथ चार लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें अर्जुन कपूर ,अंशुला कपूर, अनिल कपूर की लाडली बेटी रिया कपूर और दामाद करण बूलानी शामिल हैं। इससे पहले एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता रॉव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में सभी सितारे अर्लट होकर काम करना चाहते हैं।