'जर्सी' को सिनेमाघरों में लाने के लिए शाहिद कपूर ने कम की फीस! रिलीज टलने से मुश्किल में थे मेकर्स
Mumbai City, Maharashtra, India
- देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों का डर बॉलीवुड में भी फैल गया है।
देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों का डर बॉलीवुड में भी फैल गया है। इसके चलते फिल्मों की रिलीज डेट टलने लगी हैं। रिलीज डेट टलने वाली फिल्मों में शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' भी शामिल है।। फिल्म को इसी साल 31 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने लास्ट मोमेंट पर फैसला लेते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया। वहीं फिल्म से संबंधित एक खबर सामने आई है, कहा जा रहा है कि 'जर्सी' को सिनेमाघरों में लाने के लिए शाहिद ने कपूर अपनी फीस में कटौती की है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी फीस में से 5 करोड़ घटाने का मेकर्स से वादा किया है।
मेकर्स OTT पर लाना चाहते थे।
दरअसल, काफी दिनों से फैंस शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का इतजार कर रहे थे। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जिसे लेकर शाहिद सहित उनके चाहने वाले काफी एक्साइडेट थे। हालांकि अब देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केस की वजह से फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना मुश्किल लग रहा है। अगर मेकर्स रिलीज करते भी हैं तो उन्हें भारी नुकसान का सामना कर पड़ सकता है। इसलिए फिल्म से जुड़ी खबरें सामने आईं कि फिल्म को मेकर्स अब OTT पर लाना चाहते थे।
मेकर्स की कई बैठकें हुईं
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद ने 'जर्सी' को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए अपनी फीस कम कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बढ़ते कोरोना मामलों के बाद 'जर्सी' की टीम को पूर्व सूचना मिली थी कि दिल्ली में सिनेमा हॉल जल्द ही बंद हो सकते हैं। फिल्म के आगे के कार्यक्रम को लेकर मेकर्स की कई बैठकें हुईं। उनका पूरा मार्केटिंग अभियान शुरू हो गया था और प्रचार करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा था।
शाहिद ने कम की फिस
रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने अपने डिजिटल पार्टनर नेटफ्लिक्स के साथ फिल्म की रिलीज को लेकर बातचीत की थी। 31 दिसंबर को 'जर्सी' को सीधे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित करने के लिए स्ट्रीमिंग कंपनी ने मोटी रकम ऑफर की थी।यह प्रस्ताव आकर्षक था और प्रोड्यूसर निश्चित रूप से इस डील के लिए सहमत थे। हालांकि जब शाहिद को इस बारें में पता चला तो वह फिल्म को सिनेमाघरों में ही लाने पर अड़ गए। इसके बाद उन्होंने अपने फिस को कम करने का निर्णय लिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहिद ने जर्सी के लिए करीब 31 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, लेकिन अब वे इसे घटाने तैयार हो गए हैं। शाहिद ने कहा है कि अगर बजट पर 5 करोड़ का असर होता है तो वे अपनी फीस में से 5 करोड़ घटा देंगे। अगर बजट में 10 करोड़ का इजाफा होता है तो फीस में 10 करोड़ कम लेंगे।
फिल्म में मृणाल ठाकुर हैं लीड एक्ट्रेस
याद दिला दें कि अल्लू अरविंद 'जर्सी' को प्रेजेंट कर रहे हैं जिसे अमन गिल, दिल राजू, एस. नागा वामसी ने प्रोड्यूस किया है। साउथ की रीमेक इस फिल्म में शाहिद के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में शाहिद कपूर के पिता व एक्टर पंकज कपूर भी हैं। शाहिद की इस फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते अटक गई थी अब फिल्म के रिलीज डेट पर लगता है कि ग्रहण लग गया है। अब देखना है कि आने वाले साल में यह फिल्म कब और कहां रिलीज होती है।