आदित्य नारायण ने 8 साल की उम्र में ही कर दिया था पॉपुलर सिंगर बनने का खुलासा, देखिए थ्रोबैक वीडियो
- इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण का एक थ्रो-बैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है।
इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण का एक थ्रो-बैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है। यह वीडियो आदित्य के बचपन का है जब वह आठ साल के थे। वीडियो में वह किसी को इंटरव्यू देते हुए बड़े ही बिंदास अंदाज में जवाब देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अपने सपनों के बारें में बताते हुए नन्हे आदित्य कहते कि वह फेमस सिंगर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। इस वीडियो को अभी तक कई बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में आदित्य को ये कहते कि यह कुछ भी नहीं है, अभी बहुत बड़ा सिंगर बनना और बहुत ऊंचाइयों पर जाना है। अभी बस केवल पांच प्रतिशत हासिल किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगने लगा है कि वह अभी ही स्टार बन गए हैं? तो उन्होंने कहा नहीं।
जैसे सारे बच्चे होते हैं वैसा ही मैं भी हूं
एक दूसरी वीडियो में जब आदित्य नायारण से ये सवाल किया गया कि क्या आपको कभी घर में डांट नहीं पड़ती ? इस सवाल का जवाब देते हुए आदित्य कहते हैं, ‘हां अगर गलती की है तो डांट तो पड़नी ही चाहिए।' आगे वे ये भी बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जैसे सारे बच्चे होते हैं वैसा ही मैं भी हूं।’
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कर चुके हैं काम
आपको बता दें कि आदित्य नारायण ने साल 1995 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर फिल्म 'रंगीला' में नजर आए थे। इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' और सलमान खान की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में भी वो बाल कलाकार के तौर पर दिखाई दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने 90 के दशक में कुछ हिट गाने भी गाए, जिनमें 'अकेले हम अकेले तुम' और 'छोटा बच्चा जान के' का टाइटल ट्रैक शामिल है।