अपने आप को भेज पाएंगे WhatsApp मेसेज, बेहद कमाल की है यह सीक्रेट ट्रिक
- WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए कई बेहतरीन फीचर ऑफर करता है।
WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए कई बेहतरीन फीचर ऑफर करता है। वहीं, वॉट्सऐप से जुड़े कुछ खास ट्रिक्स ऐसे भी हैं, जिनके जरिए आप इस ऐप का और ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही एक कमाल की सीक्रेट ट्रिक बता रहे हैं। इस ट्रिक की मदद से आप खुद को वॉट्सऐप मेसेज भेज पाएंगे। इस ट्रिक की मदद से आप अपनी शॉपिंग लिस्ट, टू-डू लिस्ट या दूसरे नोट्स लिखकर अपने आप को सेंड कर सकेंगे ताकि आपसे कोई चीज मिस न हो।
वॉट्सऐप पर खुद को ऐसे भेजे मेसेज
1- अपने फोन के इंटरनेट ब्राउजर में https://wa.me/+910000000000 टाइप करें। यह गूगल क्रोम, सफारी और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे सभी प्रमुख ब्राउजर्स पर काम करता है।
2- अब आपको इस ब्राउजर में +91 के बाद लगे सभी जीरो को डिलीट करके उनकी जगह अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है।
3- इसके बाद एंटर प्रेस करके कन्फर्मेशन मेसेज पर टैप करें। ऐसे करने के बाद आपके नंबर से एक चैट ओपन कर देगा।
4- अब अपना मेसेज लिखें और सेंड पर एंटर कर दें। आप चाहें तो मेन चैट लिस्ट में जाकर इसे लॉन्ग प्रेस करके टॉप पर पिन भी कर सकते हैं।
बना सकते हैं एक नया वॉट्सऐप ग्रुप
1- अपने किसी फ्रेंड ऐड करके एक नया वॉट्सऐप ग्रुप क्रिएट करें।
2- अब ग्रुप सेटिंग्स को ओपन करें और मेंबर्स की लिस्ट में से फ्रेंड को रिमूव कर दें। ऐसे करने के बाद इस ग्रुप में आप अकेले मेंबर होंगे।
3- अब इस ग्रुप को अपनी पसंद के किसी नाम से रिनेम कर दें। इस ग्रुप को भी आप आसानी से ऐक्सेस करने के लिए पिन टू टॉप कर सकते हैं।
इन दो तरीकों से आप खुद को ही मेसेज करके जरूरी चीजें, नोट्स या काम की लिस्ट को सेव कर सकते हैं।