Xiaomi ने लॉन्च किया धांसू Mi Pad 5 Pro का नया वेरियंट, जबर्दस्त हैं फीचर
- शाओमी ने अपनी Xiaomi 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ मार्केट में अपने पॉप्युलर Xiaomi Pad 5 Pro के नए वेरियंट को भी लॉन्च कर दिया है।
शाओमी ने अपनी Xiaomi 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ मार्केट में अपने पॉप्युलर Xiaomi Pad 5 Pro के नए वेरियंट को भी लॉन्च कर दिया है। शाओमी पैड 5 प्रो का यह नया वेरियंट 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस पैड को इसी साल अगस्त में लॉन्च किया था और यह 6जीबी रैम और 128जीबी/256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था।
शाओमी Mi पैड 5 प्रो के नए वेरियंट की कीमत अभी खास ऑफर के तहत 2999 युआन (करीब 35,166 रुपये) है। कंपनी ने चीन में इसे प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसकी सेल 31 दिसंबर से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के खत्म होने के बाद इस पैड की कीमत 3099 युआन (36,340 रुपये) हो जाएगी।
शाओमी मी पैड 5 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
शाओमी के इस पैड में 2560x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1500:1 के कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। पैड 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट ऑफर कर रही है। शाओमी Mi Pad 5 Pro में 8,600mAh की बैटरी दी गई गै। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Mi Pad 5 का प्रोटेक्टिव केस भी लॉन्च
शाओमी ने इस पैड के नए वेरियंट को लॉन्च करने के साथ ही Mi Pad 5 प्रोटेक्टिव केस का नया वाइट कलर वेरियंट लॉन्च किया है। इस प्रोटेक्टिव केस की खास बात है कि इसे कीबोर्ड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रोटेक्टिव केस को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी कीमत 399 युआन (4,678 रुपयये) है।