ग्राम पंचायत मेढ़की के पटना बाबा में श्री देव रघुनाथ जी मंदिर की 6.26हे. भूमि का फर्जी तरीके से नामांतरण करवा लिया गया
आज दिनांक 17/08/2021 को ग्राम पटना बाबा में राजस्व विभाग से उपस्थित आर आई व पटवारी देवरी अनुविभागीय अधिकारी के आदेश अनुसार मंदिर की फसल का विक्रयकर संयुक्त खाता तहसीलदार एवं किसी एक महत्तम कार का संयुक्त खाता खुल कर फसल को विक्रय कर राशि खाते में डाली जाएगी जिससे ग्रामीणों ने अपनी असहमति जताई व ग्रामीणों को कहना है कि खाता केवल तहसीलदार या ग्राम के किसी एक व्यक्ति का तहसीलदार के साथ संयुक्त खाता खोलकर राशि उसमें डाली जाए
आज दिनांक 17/08/2021 को ग्राम पटना बाबा के देव रघुनाथ जी मंदिर की भूमि मौजा पटना बाबा पटवारी हल्का नंबर 12 स्थित भूमि खसरा नंबर 103/1.106.107.108/2.109/2.180.185.191.192/2.193.200.203. जिसका कुल रकबा 6.26 हे.है ग्राम वासियों का कहना है की विगत वर्षों पूर्व ग्राम के पूर्वजों के द्वारा यह जमीन श्री देव रघुनाथ मंदिर को दी गई थी जिसके महत्तमकार प्रेम नारायण तिवारी को बनाया गया था जो जमीन से आय और व्यय होगा उससे मंदिर निर्माण व अन्य कार्य किए जाएंगे लेकिन विगत वर्षों से ना मंदिर का निर्माण करवाया गया जो मंदिर का निर्माण हुआ है ग्राम के लोगों के सहयोग एवं श्री मूरत सिंह कुर्मी के द्वारा बनवाया गया वर्ष 2018 में प्रेम नारायण तिवारी की मृत्यु हो गई और उनके लड़कों के द्वारा फर्जी तरीके से नामांतरण दर्ज करा कर ग्रामीणों की बिना सहमति के केस दर्ज करवा दिया वर्तमान में मंदिर का कोई महत्तमकार नहीं है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ओमप्रकाश तिवारी संजय तिवारी सत्यभामा सुनीता मीना व ज्योति तिवारी के नाम फर्जी तरीके से दर्ज करवा लिए गए हैं जैसे ही गांव वालों को इस बात की खबर लगी तो स्थित भूमि का कुल रकबा 6.26हे. भूमि की फसल को ग्रामीणों के द्वारा काटकर मंदिर के कक्ष में रखवा दिया गया। आवेदक गणों के द्वारा फसल काटते हुए मंदिर की भूमि की काम में दखल बांदा उत्पन्न करने व रोके जानें पर आवेदक गणों द्वारा लड़ाई किए जाने से शांति भंग होने की संभावना के कारण आवेदक गणों ने आवेदन संहिता की धारा 145 के तहत उक्त भूमि पर कब्जा किए जाने से आवेदन संहिता की धारा 146 के तहत वादग्रस्त भूमि के राजस्व प्रतियों का केस दर्ज करवा दिया गया जिसमें केवल किस श्री मूरत सिंह कुर्मी सत्तू कुर्मी मदन कुर्मी शोभाराम कुर्मी पर प्रकरण में आवेदक की ओर से दिनांक 02/07/18 को अर्जेंट सुनवाई का आवेदन प्रस्तुत किया गया साथ ही मौखिक तर्क सुनाए गए ग्रामीणों की बिना सहमति लिए अनुविभागीय अधिकारी देवरी ने यह संज्ञान लिया कि मंदिर में रखी फसल को रिसीवर नियुक्त करते हुए विक्रय करने व प्राप्त राशि प्रकरण निराकरण तक राजस्व अधिकारी के साथ मंदिर के संयुक्त बैंक खाते में जमा की जाना आवश्यक है उक्त तथ्य की पुष्टि हेतु हल्का पटवारी से प्रतिवेदन लिया गया जिसमें तकरीबन 8400kg गेहूं फसल रखी होना पंचनामा दिनांक 01/07/2021 वर्णित कर प्रतिवेदन किया गया उपरोक्त कार्यवाही के साथ ही आवेदक गणों को सूचित किया गया आवेदक नियत दिनांक को उपस्थित हुए देवरी अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा यह आदेश दिया गया कि फसल को विक्रय कर व प्राप्त राशि प्रकरण निराकरण तक राजस्व अधिकारी कर्मचारी के साथ संयुक्त खाते में जमा कराई जाएगी विगत वर्ष की फसल जो मंदिर में रखी हुई 8400 kg गेहूं को स्थानीय स्तर पर राजस्व निरीक्षण केसली व हल्का पटवारी की निगरानी में विक्रय कर प्राप्त राशि स्थानीय बैंक की केसली में मंदिर श्री देव रघुनाथ पटना बाबा के नाम के साथ ही मंदिर की भूमि में दर्ज महत्तमकार में से किसी एक का नाम एवं तहसीलदार के केसली के नाम से संयुक्त खाता खोलकर राशि जमा कराई जाने हेतु आदेशित किया गया एवं प्रकरण के अंतिम निराकरण तक राशि का किसी भी प्रयोजन से आहरण न की जाएगी।
अर्थात दिनांक 17/08/2021को अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग देवरी के आदेश अनुसार ग्राम पटना बाबा में आर आई महोदय व हल्का पटवारी महोदय जी उक्त फसल को विक्रय करने के लिए पटना बाबा में उपस्थित हुए लेकिन ग्राम के लोगों व फसल बोने वाले भगियों ने अपनी असहमति दर्ज कराई एवं कहा कि हमने 4 माह ठंड में मेहनत की है जिसका हमें कोई लाभ नहीं मिला अभी बोनी की लागत नहीं मिली है यह हमारे हिस्से का गेहूं हमारी भी दे दो अगर गेहूं का विक्रय करना है
उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि या तो खाता तहसीलदार महोदय या ग्राम की किसी आदमी के साथ संयुक्त खाता खोलकर राशि उस में जमा कराई जाए उपस्थित राजस्व विभाग से अधिकारी व कर्मचारी आर आई महोदय जी हल्का पटवारी धर्मेंद्र चढ़ार व चौकीदार श्री कैलाश रजक उपस्थित रहे।
उपस्थित ग्रामवासी श्री मूरत सिंह कुर्मी श्री अनिल कुर्मी श्री अमोल श्री गोदन कुर्मी श्री महेंद्र कुर्मी श्री नीलेश तिवारी श्री लखन कुर्मी श्री उदयराम कुर्मी श्री भागवत कुर्मी श्री सोनू कुर्मी श्री राजाराम कुर्मी श्री राजेश कुर्मी श्री भूपेंद्र कुर्मी श्री शोभाराम कुर्मी श्री राम मिलन कुर्मी श्री संतोष कुर्मी श्री विनोद कुर्मी श्री कल्याण कुर्मी श्री दुर्गेश कुर्मी श्री रूप सिंह कुर्मी श्रीकांत कुर्मी श्री राम कुमार कुर्मी श्री रमन कुर्मी अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।