MEDHKI (Gram Panchayat)
You are not login and you are not able to give an news about this Organisation
ग्राम पंचायत बिलहरी के ग्राम धनगुवां में वैक्सीन लगाई गई
आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को ग्राम धनगुवां में वैक्सीन लगाई गई
READ MOREग्राम पंचायत बिलहरी में वैक्सीनेशन किया गया
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को ग्राम पंचायत बिलहरी में वैक्सीनेशन किया गया ।
READ MOREग्राम पंचायत मेंढ़की के खुशीपुरा मे मां दुर्गा की झांकी निकाली गई ।
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2021को मां दुर्गा की खुशीपुरा मुहल्ले में झांकी निकाली गई भक्तिमय वातावरण रहा
READ MOREग्राम पंचायत मेंढ़की के खुशीपुरा मे मां दुर्गा की झांकी निकाली गई ।
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2021को मां दुर्गा की खुशीपुरा मुहल्ले में झांकी निकाली गई भक्तिमय वातावरण रहा
READ MOREकेसली तहसील की ग्राम पंचायत मेढ़की में आज वैक्सीनेशन किया गया
आज ग्राम पंचायत मेढ़की में कोविडशील्ड एवं को-वैक्सीन लगाई गई वैक्सीनेशन के लिए जो व्यक्ति रह गए थे उन व्यक्तियों के टीकाकरण करने के लिए आज दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को दोबारा टीकाकरण का कैंप लगाया गया और छूट गए व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया
READ MOREनरसिंहपुर से आ रही बरकौटी ट्रैवल्स का हुआ दर्दनाक हादसा
नरसिंहपुर से आ रही बस जो बरकोटी चौराहा पास टायर फटने से वाहन क्रमांक MP15PA0290 का दर्दनाक सड़क हादसा , जहां बस पलटने से रिटायर्ड होमगार्ड जवान की मौत हो गई। एवं24 से ज्यादा यात्री घायल हैं। घटना गौरझामर थानाक्षेत्र अंतर्गत बरकोटी तिगड्डा के पास सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे44 पर मंगलवार दोपहर की है।
READ MOREसंयुक्त मोर्चा रजक समाज ने संभागायुक्त को अ.जा. में शामिल करने दिया ज्ञापन धरना प्रदर्शन रैली के साथ
संयुक्त मोर्चा रजक समाज मध्यप्रदेश के तत्वाधान में होशंगाबाद संभाग आयुक्त को होशंगाबाद नर्मदा पुरम संभाग के 3 जिलों के रजक समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन व रैली के साथ शांतिपूर्ण तरीके से कोरोना गाइड का पालन करते हुए रजक समाज के 200 लोगों से अधिक ने विशाल रैली के साथ कमि कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन 4/10/2021 दिन सोमवार को दोपहर 1.20 को दिया।
READ MOREसंयुक्त मोर्चा रजक समाज ने संभागायुक्त को अ.जा. में शामिल करने दिया ज्ञापन धरना प्रदर्शन रैली के साथ
संयुक्त मोर्चा रजक समाज मध्यप्रदेश के तत्वाधान में होशंगाबाद संभाग आयुक्त को होशंगाबाद नर्मदा पुरम संभाग के 3 जिलों के रजक समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन व रैली के साथ शांतिपूर्ण तरीके से कोरोना गाइड का पालन करते हुए रजक समाज के 200 लोगों से अधिक ने विशाल रैली के साथ कमि कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन 4/10/2021 दिन सोमवार को दोपहर 1.20 को दिया।
READ MOREग्राम पंचायत मेढ़की मैं गांधी जयंती के उपलक्ष में सभा का आयोजन किया गया।
आज दिनांक03/10/2021 को ग्राम पंचायत मेढ़की के ग्राम पटना बाबा प्राथमिक शाला भवन मैं सुबह 11 बजे से ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। शासन द्वारा ग्राम सभा एजेंडा के अनुसार ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान की गई और ग्रामीणों की समस्याओं की समीक्षा की गई ।
READ MOREदेवरी तहसील के ग्राम चरगुवा में वन परिक्षेत्र गौरझामर के अधिकारियों द्वारा आदिवासी समाज के लोगो की झोपड़ियों में आग लगा दी गई। जिसमे जन ओर धन की हानि हुई।
ग्राम चरगुवा तहसील देवरी के वन परीक्षेत्र गोरझामर के अधिकारियों के द्वारा आदिवासी हरिजन समाज के लोगों के आशियानों को आग लगाकर उजाड़ दिया गया। न ही उनको नोटिस न ही समय अवधि दी गई।साथ ही महिलाओ के साथ अभद्र जातिगत गाली गिलोच की गईं। जिनमें डिप्टी रेंजर निर्भान सींग राजपूत पर दस दस हजार रुपये प्रति व्यक्ति से पट्टा दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया है।
READ MORE23 सितंबर गुरुवार को केसली व शुक्रवार को देवरी तहसील प्रांगण में जनता दरबार दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्री हर्ष यादव के द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गई जिसमें पीएम आवास राजस्व विद्युत विभाग व नगर पालिका से संबंधित 90 आवेदन प्राप्त हुए।
जनता दरबार में जंगी प्रदर्शन किया और सरकार को जमकर कोसा गया। क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल व एलपीजी गैस जरूरी वस्तुओं की मूल वृद्धि वापस ली जाए। एवम अल्प वर्षा के कारण क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। अल्प वर्षा पीला मोजेक सहित अन्य कीटों के प्रकोप से नष्ट हुई खरीफ की फसल सोयाबीन उड़द धान मूंग मक्का तिली एवं अन्य फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर उचित राहत राशि दी जाए।
READ MORE