आज दिनांक 27/08/2021 को ग्राम पंचायत मेढ़की के उपसरपंच श्री रमेश पटेल का इंटरव्यू लिया गया। जिसमें उन्होंने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराएं।
ग्राम पंचायत में वार्ड नंबर 1 से उपसरपंच श्री रमेश पटेल ने बताया कि मेढकी में नल जल योजना में 94 लाख की परियोजना थी। जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा। एवं 7 साल के कार्यकाल में केबल 2 सीसी रोड का निर्माण हुआ है बाकी के कागजों में 1 गए हैं लेकिन निर्माण नहीं करवाए गए।
मेढकी पंचायत उपसरपंच से इंटरव्यू लिया गया। अपना परिचय मैं बताया कि मेरा नाम रमेश पटेल हैं।मेरा निवास मेढ़की है। मैं पंचायत से उप सरपंच के पद पर पदस्थ हूं। एवं मेरी शिक्षा दसवीं पास है। हमारा व्यवसाय कृषि मजदूरी है। रमेश पटेल से पर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने अपनी परिचय के साथ अपने वार्ड एवं पंचायत के बारे में जानकारी दी उपसरपंच ने बताया। कि वह वार्ड क्रमांक 1 में निवास करते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो नल जल परियोजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की 94 लाख की जो परियोजना थी, उसके द्वारा नल तो घर-घर लगा दिए गए और पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई थी। लेकिन 3 माह से बोरवेल मैं जो मोटर डली हुई थी। वह किसी कारण बस जल गई जिससे वह खराब हो गयी है।जिसके कारण से लोगों के घर घर पानी पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा गया था। वह फिलहाल अभी बंद है ग्राम सभा की बैठक में इसका प्रस्ताव तो डाल दिया गया है पर उसका अभी किसी प्रकार से भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जिस कारण से लोगों को स्वच्छ जल पूर्ति नहीं हो पा रही है। एवं लोगों को स्वच्छ जल के लिए स्कूल परिसर में लगे हेडपंप से पानी भरना पड़ता रहा है। जिस कारण से उस नल पर बहुत भीड़ हो जाती है। जिस कारण से लोगों को घंटों नल पर खड़ा रहना पड़ता है। उपसरपंच एवं ग्राम वासियों का कहना है की मोटर को जल्द से जल्द सुधरवाकर स्वच्छ जल आपूर्ति कराई जाए ।
इसके साथ ही उपसरपंच ने बताया। कि करीब 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते तब से ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया।लेकिन इससे पहले बराबर ग्राम सभा का आयोजन किया जाता रहा है। एवं प्रस्ताव भी डाले जाते थे एवं पंचों और उपसरपंच से परामर्श लिया जाता था। उपसरपंच ने बताया कि वह प्रत्येक ग्राम सभा में अपनी उपस्थित रहते थे।
उपसरपंच महोदय के द्वारा बताया की ग्राम मेढ़की मैं 9 सीसी सड़कों का निर्माण किया जाने थे। जिसमें से केवल 2 सी सी रोड़ों का निर्माण करवाया गया जो
(१) नदी से मंदिर तक है जिसकी लगभग लंबाई 20से 30 होगी।
(२) भागीरथ के घर से राकेश के घर तक है ।लेकिन बाकी के रोड़ों का अभी तक निर्माण तक नहीं करवाए गए है। केवल कागजों मैं वह सड़कों का निर्माण हो चुका हैं।
एवं ग्राम पंचायत मेंढकी में पंचायत भवन का निर्माण तो किया गया। लेकिन अभी क्षतिग्रस्त है जिससे ग्रामीणों को बहुत सी समस्याएं हो रही हैं। क्योंकि सहायक रोजगार पटना बाबा का है और कच्चे रास्ते से चलकर 2 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। एवं खुशीपुरा मैं आंगनबाड़ी का निर्माण तो हुआ है। ग्राम मेंढकी में आंगनवाड़ी भवन उपलब्ध नहीं है। आंगनबाड़ियों किराए के घरों में लगाई जा रही हैं।जो आंगनबाड़ी भवन उपलब्ध है वह छतिग्रस्त हैं। और बताया गया कि विधायक प्रतिनिधि के द्वारा एक भवन भी दिया गया था। जिसका निर्माण तो हुआ है लेकिन अभी तक उसकी छत नहीं बनाई गई।
इन सभी कार्यों की जानकारी कई बार संबंधित जनपद कार्यालय के सी ई ओ और कलेक्ट्रेट कार्यालय में दी लेकिन अभी तक इसका किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।आगे अपेक्षाएं यही है कि जो पंचायत में अधूरे /पेंडिंग में पड़े हुए काम है
। उनको पूरे किए जाएं व जनता को संतुष्ट किया जाए।
अर्थात सरकार से यही कहना है की रोजगार सहायक और सचिव का दो-तीन वर्ष के बाद तबादला किया जाना अति आवश्यक है। क्योंकि सहायक रोजगार ग्राम का होने के कारण ग्रामीण संकोच बस कुछ नहीं कह पाते व वह अपनी मनमानी करते रहते है। वह बड़े लोगों के काम बहुत जल्दी कर देते हैं। लेकिन गरीब लोग कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते हैं। और अंत में यही कहना है कि जैसा कि वर्तमान में कॉविड वैक्सीन जगह-जगह पर लगाई जा रही है तो लोग वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।और लोगों को जागरूक करें।