ग्राम पंचायत मेंढकी के उपसरपंच श्री रमेश पटेल से की गई परिचर्चा जो कि वार्ड क्रमांक 1 से हैं
उपसरपंच श्री रमेश पटेल ने पंचायत एवं वार्ड क्रमांक 1 के बारे में दी जानकारी जिसमें उन्होंने बताया कि आज करीब पंचायत का चुनाव हुए 7 वर्ष हो चुके हैं कोरोना की वजह से 2 साल एक्स्ट्रा समय हम लोगों को इस पद पर रहने को मिल गया है और साथ ही सरपंच को भी यदि कोरोना महामारी नहीं होती तो आज कोई दूसरा सरपंच पद पर होता ।
24 रमेश 2021 कोग्राम पंचायत मेंढकी के उपसरपंच श्री रमेश पटेल से पर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने अपनी परिचय के साथ अपने वार्ड एवं पंचायत के बारे में जानकारी दी उपसरपंच ने बताया कि वह वार्ड क्रमांक एक में निवास करते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया की जो नल जल परियोजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की 94 लाख की जो परियोजना थी, उसके द्वारा नल तो घर-घर लगा दिए गए और पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई थी पर अभी 3 माह से बोरवेल मैं जो मोटर डाली हुई है वह बर गई है या खराब हो गयी है जिस कारण से लोगों के घर घर पानी पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा गया था, वह फिलहाल बंद है इसके लिए प्रस्ताव तो डाल दिया गया है पर उसका अभी किसी प्रकार से निराकरण नहीं किया गया।
जिस कारण से लोगों को स्वच्छ जल पूर्ति नहीं हो पा रही है और लोगों को स्वच्छ जल की उपलब्धता के लिए स्कूल परिसर में लगे नल से पानी भरना पड़ता है जिस कारण से उस नल पर बहुत भीड़ हो जाती है जिस कारण से लोगों को घंटों नल पर खड़ा रहना पड़ता है या फिर अन्य जगहों से स्वच्छ जल की पूर्ति करनी पड़ती है उपसरपंच एवं ग्राम वासियों का कहना है की मोटर को जल्द से जल्द सुधरवाकर स्वच्छ जल आपूर्ति कराई जाए ।
इसके साथ ही उपसरपंच ने बताया कि करीब 2 साल से जब से यह कोरोना महामारी आई है तब से ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन इससे पहले बराबर ग्राम सभा का आयोजन किया जाता रहा है एवं प्रस्ताव भी डाले जाते थे एवं पंचों और उपसरपंच से परामर्श लिया जाता था, और उपसरपंच ने बताया कि वह प्रत्येक ग्राम सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे या उपलब्ध रहते थे इसके साथ ही वह मीटिंग भी अटेंड या जाते थे।
इसके बादउपसरपंच ने बताया की ग्राम पंचायत मैं 9 सीसी सड़कों का निर्माण किया जाना था वह निर्माण अभी तक नहीं किया गया, केवल डाक्यूमेंट्स पर ही सड़क का निर्माण हो चुका हैं।
इसके अलावा उपसरपंच एवं ग्राम वासियों ने बताया की ग्राम मेंढकी में ना तो पंचायत भवन का पूर्ण निर्माण किया गया और ना ही आंगनबाड़ियों का निर्माण किया गया , ग्राम मेंढकी में आंगनवाड़ी भवन उपलब्ध नहीं है आंगनबाड़ियों किराए के घरों में लगाई जा रही हैं और जो आंगनबाड़ी भवन उपलब्ध है वह छतिग्रस्त हैं।
और आगे उपसरपंच न बताया की इस प्रकार की जानकारी उन्होंने कई बार सी ई ओ और कलेक्ट्रेट में की की है लेकिन अभी तक इसका किसी भी प्रकार से निराकरण नहीं किया है आगे अपेक्षाएं हैं की जो पंचायत में अधूरे काम डाले हुए हैं उनको पूरे किए जाएं और जनता को संतुष्ट किया जाए।
इन समस्याओं को लेकर जनता में तीव्र असंतोष व्याप्त है जिसे ग्राम वासियों ने इस नेशनल फैक्ट मीडिया के कर्मचारियों द्वारा की गई परिचर्चा में व्यक्त किया आशाएं हैं की जनता की जो समस्या उन समस्याओं को जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन दूर करने का प्रयास करेंगे इसके साथ ही ग्राम वासियों एवं उपसरपंच ने धन्यवाद कहा।
