आज दिनांक 24 अगस्त 2021 को ग्राम पंचायत मेढ़की के सरपंच प्रतिनिधि का इंटरव्यू लिया गया।
महोदय जी ने इंटरव्यू में बताया गया कि हमारे कार्यकाल में मैंने समस्त शौचालय बनवा दिए और जो रह गए हैं। उन पर प्रतिक्रिया चल रही है एवं 300 के ऊपर आवास कंप्लीट हो गए हैं कुछ रह गए हैं जिन पर अभी काम चल रहा है और नल जल योजना मेढ़की में 94 लाख की परियोजना आई थी जो आधी चालू है आधी बंद है और पटना बाबा की कुछ ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी है हमारा प्रयास है कि उसको जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा एवं ग्रामीणों को स्वच्छ जल मिलने लगेगा जिससे बीमारियां नहीं फैलेगी।
आज दिनांक 24/08/2021को ग्राम पंचायत मेढ़की के सरपंच प्रतिनिधि श्री मूरत सिंह कुर्मी का इंटरव्यू लिया जिसमें बताया गया कि हमारे कार्यकाल के पहले न कोई शौचालय था। लेकिन भारत सरकार के द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मैंने सभी हितग्राहियों के शौचालय बनवा दिए और कुछ हितग्राही रह गए हैं जो कार्य प्रक्रिया में हैं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मैंने लोगों को जागरूक किया कि खुले में शौच के लिए न जाए व स्वच्छ भारत मिशन में अपना सहयोग करें।
अर्थात ग्राम पंचायत मेढ़की में नल जल योजना में 94 लाख की परियोजना है जिसमें आधी चालू है आधी बंद है व पटना बाबा में ग्राम के लोगों द्वारा नल जल योजना को क्षतिग्रस्त किया गया है। जिससे काफी समय से बंद पड़ी हुई है। नल जल योजना में हमारा हमेशा से यह प्रयास रहा है और आज भी है की सारी नल जल योजना चालू हो जाए व कमेटी बनाकर हर वार्ड से एक सदस्य कमेटी में लिया जाए। ताकि इसको कोई नुक्सान व क्षतिग्रस्त ना हो क्योंकि आज सरपंच हम हैं आगे कोई और रहेगा इसका रखरखाव अच्छी तरह से बना रहे तो यह उपलब्धि हमेशा रहेगी और स्वच्छ जल मिलेगा और न ही बीमारियां फैलेगी।
हमारे कार्यकाल में अभी तक पंचायत में लगभग 300 के ऊपर आवास निर्माण हो चुके हैं और कुछ का काम चल रहा है कुछ लोग ऐसे हैं कि पैसे निकालकर अन्य खर्चे कर लिए गए जिससे आवास अधूरे पड़े हुए हैं क्योंकि पंचायत निर्माण एजेंसी तो है। नहीं जो आवास निर्माण करवाएं। अगर रोजगार सहायक का साथ रहें तो अच्छे से काम होता रहेगा। आवास के विषय में तो मेढ़की पंचायत में बहुत ही फर्जीवाड़ा चल रहा है इधर के नाम उधर कर दिए गए हैं और लोग शिकायतें लेकर मेरे पास आते हैं। मुझे लोगों को संतुष्ट करना पड़ता है लेकिन रोजगार नहीं मानते एक बार मेरी इसी विषय से रोजगार से झड़प हो गई। जिसमें रोजगार सहायक के ऑपरेटर से हमारे खिलाफ f.i.r. कर दी और मैंने उसके खिलाफ f.i.r. कर दी।https://www.youtube.com/embed/iC-Kqu5oYHs
हितग्राहियों से अपील है कि आवास तो केंद्र सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं। न सरपंच को न रोजगार सचिव को किसी भी प्रकार से एक भी पैसा नहीं देना है। एवं आवास देने का अधिकार न सरपंच को है न रोजगार सहायक को है सरपंच प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पंचायत में कुछ आवास इधर के उधर कर दिए गए है।जिसमें (१) स्वर्गीय श्रीमती देवका यादव Pm I'd 1265928है जो मृत हो चुके है जिनका आवास किसी और को दे दिया गया।
(२) स्वर्गीय श्री तुलसीराम गोस्वामी pm id1969353 जो मृत हो चुके हैं और आवास किसी और के यहां बन गया।
(३) श्री राकेश सेन pm I'd 3492465 जिनका आवास सूची में डबल नाम होने से एक आवास किसी और को दे दिया गया।
(४) श्री अमर सिंह रजक pm I'd 2837982 इनका आवास किसी और के यहां बन रहा है।
(५) श्रीमती रामरति गोस्वामी pm I'd 1996277 इनकी शादी हो गई और आवास एक जैसे नाम होने से जाति बदलकर किसी और के यहां बनवा दिया गया है।
(६) स्वर्गीय श्रीअशोकपुरी pm I'd 2718700 इनकी मृत्यु हो गई है और आवास किसी के यहां पर बन रहा है।
(७) श्री राम नारायण कुर्मी pm id3448513 यह है सहायक रोजगार हैं आवास बना नहीं और पेमेंट पूरा हो गया।
(८) श्री ओमकार कुर्मी pm I'd 3680292 इनका नाम डबल होने के कारण एक आवास किसी और को दे दिया गया।
(९) श्री भागवत कुर्मी pm I'd 1576742 जिनका नाम पीएम आवास सूची में तो है लेकिन किसी और के यहां आवास बन रहा है और हितग्राही वंचित है। (१०) श्री मिट्ठू अहिरवार pm I'd 1385279जिनका नाम डबल होने के कारण किसी और को दे दिया गया।
जैसा कि पंचायत में सचिव पद रिक्त था लेकिन दिनांक 23/08/2021को श्री राजेंद्र लोधी ने पंचायत में आकर अपनी उपस्थिति दी और लेखा-जोखा लेकर चार्ज ले लिया है। पंचायत का काम व ग्रामीण बहुत परेशान हैं क्योंकि रोजगार सहायक कार्यस्थल से 50 किलोमीटर की दूरी पर सागर में अपना निवास स्थान बनाए हुए हैं। जिससे हितग्राहियों को बहुत ही परेशानी हो रही है इसकी जानकारी लिखित रूप में मैंने जनपद कार्यालय की केसली को दी थी।बताया गया कि हम सब के साथ हैं कुछ लोग साथ देते हैं कुछ लोग साथ नहीं देती इसमें सरपंच को ही बुरा भला बनना पड़ता है। सहायक रोजगार के द्वारा लगातार अनियमितताएं की जा रही हैं और न ही पंचायत में उपस्थित रहते हैं।
मेरी लोगों से यही अपील है कि जैसा की आप सबको पता ही होगा कि लगातार 2 वर्षों से कोरोना महामारी से जूझना पड़ रहा है एवं वर्तमान काल में इसके शासन द्वारा टीके लगाए जा रहे हैं। सभी कोरोना वैक्सीनेशन के 1st व 2nd वैक्सीन का डोज लगवाएं। कोरोना को भगाएं ।स्वच्छता से रहे स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बने।
The National Fact se Narmada Rajak ki Reports
