पंचायत चुनाव : एक भी कालम खाली छोड़ा तो निरस्त हो सकता है नामांकन
भोपाल में पहले दिन जिला और जनपद पंचायत के चार-चार उम्मीदवारों ने खरीदा फार्म।
जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ। महेश्वर जनपद पंचायत में निर्वाचन में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। रिटर्निंग आफिसर मुकेश बामनिया में बताया कि 69 ग्राम पंचायत के लिए छह जनवरी को मतदान होगा। इसके लिए महेश्वर, काकडदा, इटावदी, बबलाई, चोली, भुदरी, धरगांव, कवाणा, करही, नांद्रा, पिपल्याबुजुर्ग, बडदियासुर्ता केंद्र बनाए गए हैं। तीन जिला पंचायत सदस्य, 24 जनपद सदस्य, 69 सरपंच पद के साथ 1241 पंच पद के लिए 203 ग्रामों के एक लाख 40 हजार 958 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन के लिए 270 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को पहले दिन ग्राम पंचायत नांद्रा से पंच के लिए जगन्नााथ शंकर पाटीदार ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। एसडीएम ओमनारायणसिंह बडकुल ने व्यवस्थओं का निरीक्षण किया। तहसील प्रांगण में नाम निर्देशन जमा करने के लिए 24 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से तहसील प्रांगण में बेरिकेट्स लगाए गए हैं।
जनपद सदस्य के लिए 16 ने लिए फार्म
बड़वाह। पंचायत चुनाव की नामांकन भरने की प्रक्रिया जनपद कार्यालय में सोमवार से शुरू हुई। 16 उम्मीदवारों ने जनपद सदस्य के नामांकन पत्र प्राप्त किए। छह जनवरी को मतदान होगा। जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन पत्र आनलाइन भी भर सकेंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिए आठ हजार, जनपद सदस्य के लिए चार हजार, सरपंच के लिए दो हजार व पंच के चुनाव के लिए 400 रुपये निर्देशन पत्र के साथ जमा करना होगा। नामांकन पत्र 20 दिसंबर की दोपहर तीन बजे तक भरे जाएंगे। 21 दिसंबर को सुबह 10ः30 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 23 दिसंबर को प्रत्याशी के नाम वापस लिए जाएंगे। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद प्रत्याशियों को चुनाव के चिन्ह वितरित किए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव छह जनवरी को होगा।
बांगरदा। ग्राम पंचायत भवन में बांगरदा, भोमवाड़ा, कोटल्याखेड़ी, मलगांव की ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच के नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसपी तमोलिया ने बताया कि बांगरदा में 20 पंच, मलगांव में 19 कोटल्याखेड़ी में 17 व भोमवाडा में 20 पंच पद के लिए प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। बांगरदा के लिए लक्ष्मण पुनास्या, राजेश नामदेव, कोटल्याखेड़ी के लिए रायसिंह पवार, पुष्पेंद्र पटेल, मलगांव के लिए जगदीश मुजाल्दे, संतोष वर्मा व भोमवाडा के लिए राजेश वर्मा व अशोक मालवीय को नियुक्त किया गया है।