Breaking News
TODAY NEWS
- अभी भी घातक है कोरोना, 2 अप्रैल के बाद सबसे कम नए केस लेकिन मौतें 3300 पार
- 22 साल बाद बेटे ने पूरा किया मां का सपना, पिता की तरह पहनी सेना की वर्दी, बर्थडे से एक दिन पहले बने लेफ्टिनेंट
- पोको M3 ने की 7.5 लाख यूनिट से ज्यादा की सेल, बजट सेगमेंट में देता है शानदार फीचर
- पुरानी कार खरीदते ही तुरंत निपटा लें ये 5 काम, नहीं होगा नुकसान
- Covid-19 की संभावित Third Wave में Children पर होगा कितना असर, विशेषज्ञों ने बताए आंकड़े
- Windows 10 यूजर्स ध्यान दें! Microsoft बंद कर रहा सपोर्ट, जानिए कब तक कर पाएंगे इस्तेमाल
- छोटे समूह दुनिया पर राज नहीं करते...एक्शन के डर से चीन ने G-7 को दी यह चेतावनी
- Delhi Unlock 3.0: सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान-कल से खुल जाएंगे होटल-रेस्टोरेंट, चलेंगी बसें, जानिए क्या मिली छूट, क्या रहेगी पाबंदी
- हैदराबाद के अयांश को दी गई 16 करोड़ रुपये की Zolgensma दवा, 65 हजार लोगों ने दिया दान
- 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस : Delhi Police के वेश में लाल किले में घुस सकते हैं खालिस्तानी समर्थक, खुफिया Alert के बाद High - Level Meeting जारी
- Jio Phone लवर्स के लिए खुशखबरी, JioPhone Next की सेल से पहले सामने आए इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत
- UP में टिकट बंटवारे की PM नरेंद्र मोदी ने संभाली कमान, पहली बार मीटिंग में हुए शामिल
- कॉमेडी और बोल्ड सीन से भरपूर है 'लूप लपेटा' ट्रेलर, देखिए तापसी पन्नू और ताहिर राज का न्यू लुक
- Cooking Hacks: घर पर मसाला पॉपकॉर्न बनाना हुआ आसान बस फॉलो करने होंगे ये टिप्स
- मकर संक्रांति पर बनाएं मक्के और तिल की चटपटी टिक्की
Organisation News
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर ग्राम नाहरमऊभक्त जनों द्वारा अनेक जगहों पर गणेश जी की स्थापना की गई
ग्राम पंचायत नाहरमऊ मैं आज 10 सितंबर 2021 समय के 10:00 बजे भक्ति भाव विभोर होकर भक्तजनों द्वारा गणेश चतुर्थी मनाने का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला
हमारे पंचायत bhuari मैं सुखेंद्र सिंह बन्ना पूर्व विधायक का आगमन हुआ लगन से जनता की सेवा कर रहे है
उनसे बात करने पर पता चला कि मऊगंज विधानसभा को जिला बनाकर रहेंगे जबकि वर्तमान में विधायक प्रदीप पटेल है कोई जनता का सेवा नहीं कर रहा है वह
हमारे ग्राम पंचायत प्राथमिक पाठशाला स्कूल जिसमें लैट्रिन की सुविधा नहीं है वहां पर संजय सिंह चौहान पवन शिक्षक हैं
शिक्षक संजय सिंह चौहान शिक्षक से बातचीत करने पर पता चला है कि समूह में अभी दाल चावल आ रहा है पर मिल नहीं रहा है
गणेश चतुर्थी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं , आज गणेश चतुर्थी के दिन हमारे गणेश जी का जन्म हुआ था । गणेश चतुर्थी बहुत ही धुम धाम से मनाया जाता है ।
गणेश चतुर्थी हिन्दूओ का एक मुख्य त्यौहार है । यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है।
ग्राम पंचायत दूवगमा मै आज गए तो वहां पर इतना कचरा है हमारे ग्राम वासियों को आने जाने में दिक्कत होती है और यह हमारे अधिकारियों को कई बार सूचना दिया गया है हमारे संगठन के लोगों को भी
यह सब चीजें पता है पर कोई कुछ करते ही नहीं और जब उनसे पूछते हैं तो बोलते हैं हो जाएगा हो गया एक-दो दिन में सब क्लियर कर देंगे पर करते ही नहीं पर अब लगता है कि नहीं हो पाएगा क्योंकि यहां पर कोई सुनता ही नहीं
आज दिनांक 09/09 2021 कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शिविर ग्राम नवलपुर में रखा गया है सभी लोग जो अभी तक टीकाकरण से वंचित है आज सभी लोग आवश्यक रूप से अपना टीकाकरण करवाएं यह अंतिम शिविर है आगामी प्रथम डोज का सत्र अपने ग्राम में नहीं होगा यह अंतिम अवसर है जो वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसको शासकीय योजनाओं में लाभ नहीं दिया जाएगा और शासकीय कामों में वैक्सीन का प्रमाण पत्र लगेगा सभी से अनुरोध है कि समय का विशेष ध्यान रखें रखें
जिला सागर तहसील केसली ग्राम पंचायत नवलपुर मैं आज दिनांक09/09/2021 कोविड-19 टीकाकरण का शिविर रखा गया है सभी लोग आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाएं मीडिया रिपोर्टर पुष्पेंद्र घोषी
ग्राम पंचायत। पर कोई भी कर्मचारी नहीं है और वहां पर जब हम पहुंचे तो पंचायत बंद थी और जब ग्राम वासियों से पूछे तो
उन्होंने बताया कि पंचायत पर कोई भी कर्मचारी नहीं आती और नहीं टाइम से पंचायत खुलती है कोई भी कर्मचारी। आते ही नहीं तो पंचायत क्या खुले वहां के चपरासी आदित्य आदिवासी से भी पूछे तो उनका कहना है कि 1 दिन की नहीं आए अधिकारी नहीं आते
ग्राम पंचायत दूवगमा एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया था जिसमें जो गरीब है उन्हें 10 किलो गला वितरण करने का आदेश आया हुआ था जिसमें हमारे कोटेदार मनोज यादव हैं
और कल जब उनके पास हम फोन किए उनसे हम यह पूछे कितने लोगों का गला वितरण किए हैं उन्होंने हमें पहले यह बताया 60 लोगों का वितरण करेंगे फिन परसों खोलेंगे सबको देंगे और जो सरकार फ्री गला देती है यह जो छोटा सा कार्यक्रम किया गया था उनका कहना है कि जो अभी हम 10 किलो दे रहे हैं बाद में यह हम 10 किलो काट लेंगे
आज दिनांक ०८/०९/२०२१ को ग्राम पंचायत मेढ़की व पटना बाबा में वैक्सीनेशन किया गया।
08 सितंबर 2021 को पूरे मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत टीकाकरण किया गया जिसमे जो व्यक्ति 1st डोज से वंचित रह गए थे उनको टारगेट किया गया। शिवराज सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूरे प्रदेश में संपूर्ण टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए।08 सितंबर 2021 को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन किया गया ।
आज हमारे ग्राम पंचायत ढावा तिवरियान में लगा वैक्सीन का दूसरा डोज कैम्प।
इस आज के कैम्प में सिर्फ दुसरा डोज लगाया जा रहा है।यह कैम्प एक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढावा तिवरियान में हर बुधवार के दिन लगाया जाता है।
ग्राम पंचायत दूवगमा मै पंचायत। पर गए तो पंचायत बंद थी और वहां के चपरासी से पहुंचे उन्होंने मुझसे कहा कि नहीं कोई नहीं आया था और वहां के ग्राम वासियों से भी पूछे तो उनका कहना है कि
यहां पर कोई भी कर्मचारी नहीं। आते और अभी कुछ काम पड़ जाए तो पंचायत पर जाते हैं तो कोई भी कर्मचारी नहीं आते हैं सेक्रेटरी अरुण पाल सिंह आते भी हैं और हमारे
ग्राम पंचायत दूवगमा मै पंचायत। पर गए तो पंचायत बंद थी और वहां के चपरासी से पहुंचे उन्होंने मुझसे कहा कि नहीं कोई नहीं आया था और वहां के ग्राम वासियों से भी पूछे तो उनका कहना है कि
यहां पर कोई भी कर्मचारी नहीं। आते और अभी कुछ काम पड़ जाए तो पंचायत पर जाते हैं तो कोई भी कर्मचारी नहीं आते हैं सेक्रेटरी अरुण पाल सिंह आते भी हैं और हमारे
आज सभी ग्राम की आंगनवाड़ी केन्द्रों में सामग्री वितरण हुआ है । महिला बाल विकास केंद्र में पोषण आहार की सामग्री उतरी है ।
महिला बाल विकास केंद्र में सामग्री उतारा गया है जो सभी ग्राम की आंगनवाड़ी केन्द्रों में जाता है ।
आज हनुमना में लगी महिला बाल विकास केन्द्र में मिटींग। इस मिटिंग में सभी ग्राम पंचायतों की महिलाएं उपस्थित थे।
आज की मिटिंग में यह बताया जा रहा है कि जिन जिन सहायिका ने अपना रिकॉर्ड समय-समय पर जमा नहीं किया है उन पर कार्यवाही भी हो सकती है।
ग्राम पंचायत दूवगमा मै पंचायत पर गए तो पंचायत बंद थी और वहां के लोगों से पूछताछ किए तो उन्होंने कहा कि हमारे
सहायक सेक्रेटरी लोकेश पटेल पंचायत पर आते ही नहीं। और अभी कुछ काम पड़ जाए तो यहां बैठे रहे पंचायत पर वो आते ही नहीं वहां मौजूद थे आदि आदिवासी और राम बहोर पटेल रमाकांत पटेल और अनुरोध भी मौजूद थे उन लोगों का कहना है कि










































