महिला स्वसहायता समूहों का फर्जीवाड़ा
फर्जी महिला स्वसहायता समूहों का गठन एवं पंजीयन
मामला महिला बाल विकास हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत भदौहा के अंतर्गत ग्राम जट्ठा का है जहां पर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। जहां पर छःमहिला स्वसहायता समूहों का बिना बैठक गठन एवं पंजीयन फर्जी तरीके से किया गया।
ग्रामीण आजीविका मिशन हनुमना के परियोजना अधिकारी द्वारा जिन फर्जी समुहो का पंजीयन किया गया है उन फर्जी समुहो की बिंदुवार जानकारी इस प्रकार है:-
1-: ग्राम पंचायत भदौहा के अंतर्गत ग्राम जट्ठा में 6फर्जी महिला समूहों का गठन फर्जी महिला समुह दलाल श्री राम सागर शुक्ल ग्राम जट्ठा के द्वारा बिना बैठक के गठन किया गया है।
2-:यह है कि ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय हनुमना के परियोजना अधिकारी श्री रोहिणी कुशवाहा के द्वारा लिखित आपत्ति के बाद भी बिना बैठक किए मनमानी तरीके से फर्जी समुहो का पंजीयन किया गया है आपत्ति पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न है।
3-:यह है कि ग्राम जट्ठा में फर्जी महिला समूहों का नाम इस प्रकार है-1महिला स्वसहायता समूह हाटेश्वर नाथ 2जय मां भवानी महिला स्वसहायता समूह 3जय मां दुर्गे महिला स्वसहायता समूह 4ओम सांई महिला स्वसहायता समूह 5पूजा महिला स्वसहायता समूह 6शिव गंगा महिला स्वसहायता समूहो का फर्जी तरीके से गठन किया गया है।
4-:यह है कि ऊषा शुक्ला पति सीता प्रसाद शुक्ल ग्राम जट्ठा का नाम पूजा महिला स्वसहायता समूह में था। उक्त महिला द्वारा 10000रु कि ऋण राशि शासन से प्राप्त कर चुकी है लेकिन अब वर्तमान में हाटकेश्वर नाथ समुह के दशवे नंबर पर पंजीयन किया गया है ,जो कि गलत है।
5-:यह है कि फूलवती पटेल जय मां भवानी समूह और जय मां दुर्गे समूह में भी है एक महिला का दो समूह में पंजीयन किया गया है जो कि गलत है।
6-:यह है कि इसी प्रकार राजकुमारी शुक्ल पति राममणि ,नीलम शुक्ल पति महेंद्र, सकुंतला शुक्ल पति रामाधार ,रामबती शुक्ल पति श्याम बिहारी। इन सभी महिलाओं का दो,-दो समुहो में पंजीयन किया गया है जो कि गलत है।
7-: यह है कि शिवगंगा महिला स्वसहायता समूह का वर्ष 2008मे जिन महिलाओं की जिला पंचायत रीवा में पंजीयन व ग्रीडिंग हुई थी , और अनुदान राशि भी शासन से प्राप्त की थीं उन महिलाओं का नाम काटकर नये महिला सदस्यों का पंजीयन परियोजना अधिकारी हनुमना द्वारा किया गया ।
8-: यह है कि शिव गंगा महिला स्वसहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन माध्यमिक शाला पांती में चलाया जा रहा है ,उन मासूम बच्चों का कोरोना संकट काल में एवं उसके पुर्व भी खाद्यान्नों की कालाबाजारी की गई साथ ही वर्ष 2008से आज शिव गंगा महिला स्वसहायता समूह आय-व्यय का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया।
9-: यह है कि शिव गंगा महिला स्वसहायता समूह का खाता युनियन बैंक हनुमना में जिसका खाता क्रमांक 389902011000689है
इस प्रकार के व्यापक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाय। बात स्पष्ट हो सके इसलिए बिंदुबार जानकारी दी गई है।
नेशनल फैक्ट मिडिया रिपोर्टर दिनेश शुक्ल
बहुत बढ़िया जानकारी प्रस्तुत किए आप ने आगनवाड़ी का। खुलासा होना चाहिए