मऊगंज विद्युत वितरण की भारी लापरवाही
मऊगंज विद्युत कंपनी की लापरवाही सूचना मिलते ही पहुंचे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह बन्ना
*मऊगंज विद्युत वितरण सबडिवीजन में आउटसोर्स श्रमिक की मौत पर मचा बबाल*
*मामला को तूल पकड़ता देख कार्यपालन अभियंता मऊगंज ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने और लाइनमैन को लापरवाही बरतने का दोषी ठहराया और किया निलंबित*
मऊगंज- भाजपा सरकार व उसके विधायकों के राज में रीवा जिले में बिजली विभाग की अंधेरगर्दी चरम पर है जिसकी।प्रताड़ना का शिकार आम जनता तो हो रही है उसके साथ ही उसके अधीनस्थों श्रमिकों को वहाँ पर काम करने की कीमत जान गवां कर करनी पड़ रही है। नईगढ़ी में कार्यरत आउटसोर्स श्रमिक पवन तिवारी को लापरवाही की भेंट चढ़ाने के बाद
आज इसी तरह से दर्दनाक स्थिति पुनः एक बार सामने आई जहां मऊगंज डिवीजन में ट्रिग कम्पनी में कार्यरत आउटसोर्स श्रमिक अनिल गुप्ता निवासी ग्राम महौता पहाड़ी थाना शाहपुर में सुबह 10 बजे 11 हजार kb का मेंटिनेंस करते हुई दुर्घटना लाइन की परमिट लेकर तार खींचने हेतु खंभे पर चढ़ा था श्रमिक ऑपरेटर एवं लाइनमैन की लापरवाही की वजह से उसे अपनी जान गवांनी पड़ी जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मऊगंज मुदरिया मोड़ पर हाइवे में कई घण्टे के लिए चक्काजाम कर दिया जिसके बाद मौके पर पूर्व विधायक मऊगंज सुखेन्द्र सिंह बन्ना के आने के बाद प्रशासन के हाँथ पांव फूलने लगें जहाँ पर पहुंचे एस डी एम मऊगंज,थाना प्रभारी बिजली विभाग डी ई जेई
ने परिजनों को आश्वासन की घुट्टी पिलाते हुए मामला को शांत करने की काफी कोशिश किया लेकिन मामला तभी शांत हुआ जब लाइनमैन के खिलाफ कार्यवाही और चार लाख रुपए विभागीय चार लाख कर्मचारियों द्वारा अन्य व्यवस्था से बकाया वेतन देने तथा विभागीय कर्मचारियों द्वारा अंत्येष्टि के लिए तत्काल 25000 नगद सहायता प्रदान किए जाने के बाद परिजन मृतक श्रमिक के पोस्टमार्टम व अंत्येष्टि के लिए तैयार हुए।
*कार्यपालन अभियंता मऊगंज ने स्थिति को बिगड़ता देख लाइनमैन को किया निलंबित*
सबडिवीज़न में आउटसोर्स श्रमिक की कंपनी के बड़ी लापरवाही से जान चली गई उसके बाद भारी हंगामा खड़ा होने से कार्यपालन अभियंता
म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. संभाग मऊगंज ने दिनांक 08.08.2017 विद्युत मंडल मऊगंज ने लालजी पाण्डेय लाइन परिचारक श्रेणी 2 कर्मचारी संख्या 89532856 वितरण केन्द्र मऊगंज द्वितीय में पदस्थ है को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय वितरण केन्द्र देवतालाब किया गया है। निलम्बन अबधि में कर्मचारी को नियमानुसार गुजारा भत्ते की पात्रता होगी।