केंद्रीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री भीकू राम जी इरादे की अध्यक्षता में हुई बैठक
प्रदेश मैं विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति वर्ग के लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा निराकरण
विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री राम करण पटेल ने कहा कि राज्य सरकार विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है, इन वर्गों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है प्रदेश में 31 अगस्त 2021 को विमुक्त जाति वर्ग का स्वतंत्रता दिवस मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मनाया जाएगा l राज्य मंत्री श्री पटेल आज भोपाल में भारत सरकार के केंद्रीय घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति समुदाय विकास एवं कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भीकू राम जी ने की l
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि इन वर्गों के विकास के लिए जनगणना की जाना जरूरी है विभाग द्वारा इसके लिए सभी सरकारी विभागों के साथ संबंध में रखकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं राज्य मंत्री श्री पटेल ने बताया कि इन वर्गों के तेजी से विकास के लिए प्रदेश में स्वतंत्र विभाग बनाया गया है उन्होंने बताया कि इन वर्गों की प्रदेश में इनका मन जातियां हैं इनके शिक्षा स्वास्थ्य आवासीय एवं रोजगार से संबंधित अवसरों को बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही जाति प्रमाण पत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया गया है प्रदेश में लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से करीब 29300 जाति प्रमाण पत्र बनवाए जा चुके हैं
केंद्रीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री देखूं राम जी ईद आते ने कहा कि केंद्रीय सरकार इन वर्गों के कल्याण के लिए विभाग में बजट की कमी नहीं आने देंगे उन्होंने कहा कि यह वर्गों के परिवार परंपरागत रूप से वर्ष भर भ्रमण करते हैं इसके बावजूद सरकार राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए इन वर्गों को प्रदेश में कहीं पर भी बुनियादी रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा मिल सके l
बैठक में बोर्ड के सदस्य श्री कृष्ण चंद्र सिसोदिया एवं विधायक श्री प्रदीप पटेल ने उपयोगी सुझाव दिए सदस्यों ने सुझाव दिए किए वर्गों की आबादी बहुल क्षेत्रों में जनगणना शिविर लगाए जाएं उन्होंने कहा कि इन वर्गों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य में जो परिपत्र जारी किए हैं उनकी जानकारी जनजातियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराए जाएं, सचिव श्री एम.के अग्रवाल ने विभाग के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी ,बैठक में इन वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे l