ग्राम पंचायत नाहरमऊ 27 जनवरी 2022 ग्राम सभा की बैठक
27 जनवरी 2022 ई ग्राम पंचायत नाहर मऊ ग्राम सभा आयोजित सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित सचिव एवं पटवारी अनुपस्थित
मार्च 27 जनवरी 2022 सुबह 11:20 पर ग्राम सभा ग्राम नाहरमऊ के ग्राम पंचायत भवन मैं रोजगार सहायक सचिव नीलेश यादव पंडित श्री अमित तिवारी सरपंच के प्रभारी में दशरथ सिंह ठाकुर मुकेश यादव अमित साहू कमलेश लुहार राम दरोगा यादव राम सिंह लोधी डबूल रजक हेलो भाई रजक रामजी पाल बारेलाल पाल लक्ष्मण अहिरवार राहुल अहिरवार और ग्राम एवं कुंडलपुर गांव से पधारे हुए वरिष्ठ नागरिक द्वारा आज की ग्राम सभा की शुरुआत की गई जिसमें अनेक लोगों की नाराजगी सरपंच सचिव और उप सचिव के रति देखने को मिली जिसमें कई कारण रहे और अनेकों समस्याएं जिसकी नहीं हो पा रहे निराकरण बार-बार ग्रामीणों की जनता सचिव और उप सचिव की चक्कर काटती नजर आई कोई राशन पर्ची के लिए। कई कई बार कागज जमा करने के बाद भी राशन पर्ची नहीं मिली और अनेक वृद्ध जन वृद्धा पेंशन के फॉर्म लिए फाइल बनाकर बार-बार रोजगार सहायक सचिव को दे दे कर परेशान हो गए लगभग 10 से 15 राशन पर्ची रिजेक्ट कर दी गई ऐसा रोजगार सहायक सचिव ने बताया गरीब जनता दरबदर की ठोकरे खा रही है राशन नहीं मिलता जो वास्तविक गरीब हैं उनकी ही पर्चियां कटवा दी गई हैं और राशन परची जुड़वाने के लिए 5 से 6 महीने पहले अपने दस्तावेज रोजगार सहायक सचिव के पास जमा किए थे परंतु अभी तक राशन परची नहीं बनी और
1. रोजगार सहायक सचिव का कहना है की 1 से 5 तारीख तक जितनी भी रिजेक्ट पर्चियां हैं वह बन कर आ जाएंगे रिक्वेस्ट पुनः भेजी गई है।
2 . कोरोना का काल मैं क्या कुछ सावधानियां रखनी है इस मुद्दे पर बात की गई।
3. और मास्क वितरण किए गए।
4. एक बार पुनः बता दें कि शासन की पकड़ अधिकारियों पर कम दबाव दिखाई देता है क्योंकि इस प्रकार की लापरवाही या सामने आए तो जनता किस पर विश्वास करें। क्योंकि बहुत समय तक घूमने के बाद भी गरीबों के कार्य नहीं हो पा रहे ना तो पर्ची पा रही और ना ही वृद्धा पेंशन के फॉर्म भरे जा रहे।
5. सरपंच और सचिव की कमजोरी के कारण ग्राम के नागरिकों ने मांगा 7 वर्षों का हिसाब पंचायत की आय व्यय का तो सचिव अनुपस्थित और रोजगार सचिव एवं सरपंच मुंह लटका कर रहे गए।
6. 5 महीने पहले पंचायत के द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल की बाउंड्री वॉल बनवाने का किया गया था वादा अभी तक नहीं हुआ शुरू इस प्रकार रुके हुए काम पंचायतों में चल रही धांधली।
7. और कुंडलपुर अभी तक नहीं बनी नालियां सीसी रोड पर बहता गंदा पानी कुंडलपुर के गांव वासी पंचायत के कार्य से हुई है दोस्त अधूरे किए जा रहे कार्य सरपंच और रोजगार सचिव ने कहा अगले 15 दिन में कुंडलपुर गांव की चौधरी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा