पांती मिश्रान में लोगो के लिऐ बड़ी राहत। पंचायत ने दी 200 मीटर सीसी सड़क की सौगात
ग्राम पंचायत पांती मिश्रान में नवनिर्मित सीसी सड़क में लग गए 15 लाख रुपए। अब जनता उठा रही सवाल,
ग्राम पंचायत पांती मिश्रान में नवनिर्मित सीसी सड़क बनी।पर लोगो के मनो कई सवाल उमड़ के सामने आ रहे, महज 200 मीटर की सड़क में 15 लाख रुपए कैसे लग गए।
आमतौर पर देखा जाए तो सीसी सड़क या आरसीसी,पीसीसी ये अलग अलग गुणों रहित में बनती है। जिसकी गुणवक्ता इसके अलग अलग प्लान में होती है। पहले जानते है आरसीसी,पीसीसी,सीसी क्या होता है।
आरसीसी क्या है:-
आरसीसी का फुल फॉर्म “Reinforced Cement Concrete “ होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “रेन्फ़ोर्सेड सीमेंट कंक्रीट” होता है | इसे हिंदी भाषा में “प्रबलित सीमेंट कंक्रीट” कहा जाता है। जिसके लिऐ उपयुक्त सीमेंट, रेती,कंकड़ी,लोहे की सलिया का उपयोग लिया जाता है। जिससे भवन,मजबूत कंटक्शन में उपयोग किया जाता है। और ये गुणवक्ता की हिसाब से काफी मजबूत होती है।
पीसीसी क्या है:-
PCC ये एक प्रकार का कंक्रीट है जिसका उपयोग बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में जमीन की सतह (सपाटी) को समतल करने के लिए होता है।सीमेंट, रेती, एग्रीगेट (कपची), और पानी के मिश्रण से बने कंक्रीट को प्लेन सीमेंट कंक्रीट कहते है। जिसकी मजबूती की बात करे तो गुणवक्ता रहित निर्मित करने पर कई वर्षो तक टिकती है। पर आमतौर पर देखा जाए तो ग्रामीणों में ज्यादा तर इसका उपयोग नही होता
सीसी रोड क्या है:-
सीमेंट, कांक्रीट का इस्तमाल सीसी में किया जाता है । जो गुणवक्ता के हिसाब से काफी अलग होती है। और मात्र कुछ वर्षो में खत्म हो जाती। मात्र रेती और सीमेंट के इस्तमाल को सीसी कहते है। हालाकि डामर से बनने वाली रोड़ सीसी के अंतर गत आती है पर उसमे डामर और कंकरीट का इस्तमाल होता है ।पर स्थाई रूप से 15 वर्ष अपनी भूमिका निभाती है। पर सीमेंट कांक्रीट उपयोग में लाई जाने वाली ये सड़क मात्र 5से 6 वर्ष ही सेवा दे पाती है जिसकी लागत में खर्चा बहुत कम होता है।
आपने जाना आरसीसी,पीसीसी,सीसी क्या होती है। पांती मिश्रान में जिस सड़क का निर्माण कराया गया है वो सीसी के अंतर्गत आती है ,लोगो में ज्ञान रहित सवाल उठाए की महज 200 मीटर की सड़क में 15 लाख कैसे लग गए हम आपको बता दे कुछ महीनो पहले इसकी शुरुआत हुई थी जो अब बनके तैयार हो गई है।हालाकि ये सड़क 2020 में ही बनने को थी पर corona Lockdwon के वजह से इसको वर्ष नवम्बर 2021 में बना लिया गया जिसकी लंबाई 200 मीटर बताई जा रही ।वही लागत की बात करे तो 14 लाख 96 हजार रुपए में बनी ये सड़क लोगो के मन में कई सवाल उठ रहे। गुणवक्त की बात करे तो सीमेंट, गिट्टे,भप्पसी का उपयोग लिया गया है। वही सीमेंट को छोड़ दे अगर तो गिट्टे, भापसी काफी कम दाम में मिल जाती है ।साथ ही मजदूरों की बात करे तो रोड़ की शुरुआती दौर में 15 से 20 मजदूर एक हफ्ते तक गिट्टे और भप्सी बिछाने का काम किए
इसके बाद काम को कुछ महीने छोड़ दिया गया । ग्राम सरपंच से बात करने पर पता चला की मजदूर और मशीन ना मिलने की वजह से काम को अभी रोका गया है। नवंबर में एक बार फिर कार्य शुरू किया गया जिसे महज एक हफ्ते के अंदर कार्यपूर्ण हो गया। हालाकि कार्य मशीन से कराया गया जिसमे महज आधा दर्जन लोग कार्यत रहे। सीसी सड़क जैसी सामान्य कार्य में 15 लाख की लागत चर्चा का विषय जरूर है पर साथ ही साथ महगाई का कहर भी है। हालाकि कुछ और ग्रामीण आंकड़े कुछ ऐसे ही दरसाते है जहां 200 मीटर की सीसी सड़क 12 से 13 लाख में निर्मित होती है पर ये आंकड़े 2019-20 के है । ग्राम पंचायत पांती मिश्रान के सरपंच और सचिव मीडिया से रूबरू होकर अपने आंकड़े जरूर दिखाएंगे। सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत पांती मिश्रान में लगातार कार्य जरूर होते है पर गुणवक्ताहीन और ग्राम विकास के विपक्ष में। देखना होगा की हनुमना CEO और जिला जनपद इस पर ध्यान कितना देते है।
