0%
Loading...
Party leader पार्टी नेता, Leaders नायक Location:-Sehore, Madhya Pradesh, India

कोविड -19 बाल सेवा योजना

30 Apr 2021

मध्यप्रदेश के ऐसे बाल हितग्राही, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड -19 से 1 मार्च, 2021 से 30 जून, 2021 के बीच हुई हो, उनकी सहायता के लिए आज मैंने मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजना प्रारम्भ की है। आवेदन देने हेतु http://covidbalkalyan.mp.gov.in पर क्लिक करें।

मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजना के अंतर्गत हितग्राही को रु. 5,000 प्रतिमाह की सहायता राशि दी जाएगी, रहने का स्थान न होने पर बाल देखरेख संस्था में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें निःशुल्क मासिक राशन भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजनांतर्गत हितग्राही की स्कूल शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। कक्षा 1 से 8 तक शासकीय स्कूल में निःशुल्क शिक्षा व निजी स्कूल में शुल्क सहायता दी जाएगी। कक्षा 9 से 12 तक शासकीय स्कूल में निःशुल्क शिक्षा और निजी विद्यालय में प्रतिवर्ष रु.10000 दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजनांतर्गत हितग्राहियों की उच्च शिक्षा हेतु भी हम व्यवस्था करेंगे।शासकीय या केंद्र/राज्य से अनुदानित विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय में समस्त शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी। शासकीय/अनुदान प्राप्त इंजी. महाविद्यालय का शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजनांतर्गत हितग्राहियों के 12वीं के आधार पर निजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश पर रु. 75,000 या वास्तविक शुल्क की सहायता दी जायेगी। CLAT से चयन होने पर NLU या DU में चयन होने पर देय शुल्क राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजनांतर्गत हितग्राहियों को निजी/अशासकीय महाविद्यालय में समस्त शुल्क या रु. 15,000 (जो भी कम हो) की सहायता दी जाएगी। निजी महाविद्यालय में अधिकतम रु. 1.50 लाख प्रतिवर्ष या वास्तविक शुल्क (जो कम हो) दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल सेवा योजनांतर्गत हितग्राहियों को NEET से चयन होने पर केंद्र/राज्य शासन व निजी संस्थान में चयन होने पर देय शुल्क राज्य शासन द्वारा दिया जाएगा।केंद्र/राज्य सरकार के समस्त संस्थानों/महाविद्यालयों/डिप्लोमा/ITI में चयन होने पर भी शुल्क सरकार द्वारा दिया जाएगा।

हमारे इन सभी बच्चों को यह सोचने की आवश्यकता नहीं है कि वे अकेले हैं! हम उनके साथ हैं!
उनके भविष्य की चिंता मैं करूंगा। आखिर ये बच्चे मध्यप्रदेश और देश के भविष्य के निर्माता हैं।
बच्चों, मेहनत करो, सफलता आप सभी के कदम चूमेगी।

आपका 

शिवराज