0%
Loading...
Party leader पार्टी नेता, Leaders नायक Location:-Sehore, Madhya Pradesh, India

मंदिर निर्माण के साथ होगी रामराज की स्थापना

 

जय श्री राम,

आज एक संकल्प पूरा हुआ है l श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहा है l राम मंदिर के निर्माण कार्य के साथ राष्ट्र निर्माण का यज्ञ भी प्रारम्भ होगा l प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दृण इक्षाशक्ति का यह परिणाम है कि उन्होने लाखों लाख श्रद्धालुओं और राम भक्तो के अनुरूप राम मंदिर निर्माण की परिकल्पना को साकार किया है l मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में रामराज की स्थापना देश में होगी l

 

"अवधपुरी सोहइ एहि भाँती। प्रभुहि मिलन आई जनु राती॥"

 

  गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखा है कि भगवान राम के आने पर अवधपुरी इस प्रकार सुशोभित हो रही है, मानो रात्रि प्रभु से मिलने आई हो और सूर्य को देखकर मानो सकुचा गयी हो l  त्रेता युग में भगवान राम के अयोध्या आगमन पर जो उल्लास रहा होगा वही अनुभूति आज अयोध्या जी सहित पूरे देश में है l हम धन्य हैं, अत्यंत सौभाग्यशाली हैं, हमारे सामने भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो रहा है । राम हमारे अस्तित्व हैं, राम हमारे आराध्य है, राम हमारे प्राण हैं, राम हमारे भगवान हैं । राम भारत की  पहचान है, बिना राम के नाम के भारत को नहीं जाना जा सकता , राम हमारे रोम रोम में बसे है,  राम हमारी हर सांस में बसे हैं l

 

  राम मंदिर निर्माण हमारे लिए एक पवित्र यज्ञ की तरह है, जिसमे लाखो लाख कारसेवको की आहुतियाँ है l आज उन सभी कारसेवको को प्रणाम और स्मरण करने का दिन भी है l सभी का अपना अपना योगदान रहा है l सड़क से लेकर संसद तक मंदिर निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार की गई थी l श्रद्धेय अशोक सिंघल जी, लाल कृष्ण आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जी, विनय कटियार जी, दीदी उमा भारती जी, साध्वी ऋतंभरा जी, महंत नृत्यगोपाल दास जी, महंत रामचन्द्र परमहंस जी, महंत अवैधनाथ जी, विष्णु हरी डालमिया जैसे अनेक अग्रणी लोग थे जिन्होने रणनीति तैयार कर राम जन्मभूमि आंदोलन को मूर्त रूप दिया l पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कारसेवको को संबोधित करते हुए कहा था कि-  “रैली नहीं ये रैला है, रामलला का खेला है l”

 

     बात 1991 की है, पूरे देश में रामलला की गूंज थी, आसमान में नारे बुलंद थे – “रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएँगे” l तब मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष और बुदनी से विधायक था, मुझे भी रामजन्म भूमि आंदोलन से जुडने का सौभाग्य प्राप्त हुआ l उस समय अविभाजित मध्यप्रदेश था, मैंने मालवा से लेकर सरगुजा और बस्तर से लेकर ग्वालियर अंचल लगभग पूरे प्रदेश भर का दौरा कर मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम किए l राम जन्मभूमि आंदोलन की तिथि निकट आई तो हम भी जत्था बनाकर अयोध्या जी के लिए निकले l उस समय मैं भजन बहुत गाता था, रास्ते भर राममय होकर भजन कीर्तन करते हुए हम हनुमना (मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश की सीमा) पहुंचे, जहां मुझे गिरफ्तार कर लिया गया और जौनपुर जेल भेज दिया गया l जौनपुर जेल में हमारे अग्रज श्री राजनाथ सिंह जी पहले से बंद थे l जेल में भी अन्य कारसेवको के साथ दिन रात भजन कीर्तन होते थे l पूरी जेल का माहौल रमणीय हो गया था l 9 दिन हम जौनपुर जेल में रहे, वहाँ से निकलकर मैं अयोध्या जी पहुंचा और भगवान रामलला के दर्शन कर मंदिर निर्माण का संकल्प लिया l

 

  प्रभु बिलोकि हरषे पुरबासी। जनित बियोग बिपति सब नासी॥

  प्रेमातुर सब लोग निहारी। कौतुक कीन्ह कृपाल खरारी

 

     प्रभु राम जब वनवास समाप्त कर और लंका दहन कर लौटे तो प्रभु को देखकर अयोध्यावासी सब हर्षित हुए। वियोग से उत्पन्न सब दुःख नष्ट हो गए। सब लोगों का प्रेम देखकर श्री रामजी ने अनेक चमत्कार और कृपा लोगो पर बरसाई l आज केंद्र की मोदी सरकार के अथक प्रयासो से और सर्वोच्च न्यायालय में मजबूत पक्ष रखने से प्रभु अयोध्या जी में विराजने जा रहे है l आज भी पूरा देश हर्षित है, रोमांचित है, निश्चित तौर पर लोगो के दुख दर्द दूर होंगे और प्रभु के आशिष से भारत एक बार पुनः विश्वशक्ति बनकर उभरेगा l

 

दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहि ब्यापा॥

सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती

 

    'रामराज्य' में दैहिक, दैविक और भौतिक ताप किसी को नहीं व्यापते। सब मनुष्य परस्पर प्रेम करते हैं और वेदों में बताई हुई नीति (मर्यादा) में तत्पर रहकर अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं, ठीक वैसे ही मंदिर निर्माण के साथ ही देश में रामराज की स्थापना की परिकल्पना के लिए हम संकल्पित होंगे l मोदी जी ने विगत 6 वर्षो में देश की एकता, अखंडता, भाईचारे, सांप्रदायिक सोहार्द की दिशा में जो निर्णय लिए है उससे सभी जाती, धर्म, पंथ के सभी जन  लाभान्वित हुए है l

 

     मध्यप्रदेश में भी राज्य सरकार केंद्र सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुए सभी वर्गो के कल्याण के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोड मैप तैयार करने जा रही है, जो “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्” के सिद्धान्त पर होगी l हमारी सरकार द्वारा कन्या विवाह निकाह योजना, बेटी बचाओ योजना, संबल योजना, तीर्थदर्शन योजना सहित ऐसी अनेक योजनाओं का सृजन किया गया है जिससे सभी वर्गो का कल्याण सुनिश्चित हुआ है l

 

आज राम मंदिर निर्माण के साथ हम मोदी जी के नेतृत्व में रामराज के लिए पुनः संकल्पित होने जा रहे है और प्रभु राम से यह प्रार्थना करते है कि कोरोना के गंभीर संकट से देश और दुनिया को मुक्त कराएं l

 

 ll “बोलो सियापति श्री राम चंद्र की जय” ll

 

आपका

शिवराज