0%
Loading...
Party leader पार्टी नेता, Leaders नायक Location:-Sehore, Madhya Pradesh, India

‘आइए साथ बढ़ें, समृद्ध मध्यप्रदेश गढ़ें’

01 Nov 2018

2 comments

‘आइए साथ बढ़ें, समृद्ध मध्यप्रदेश गढ़ें’

 

सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है,

माँ की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है।

मध्यप्रदेश के ६३वें स्थापना दिवस पर मेरे प्रदेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। 

हमारे प्राणों से प्यारा और भारत का हृदय प्रदेश आज सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाले प्रदेशों में शुमार है। यह मुमकिन हुआ है आपके परिश्रम और सहयोग से। कृषि के क्षेत्र में पूरा देश हमारा लोहा मानता है। जब मैंने नवंबर २००५ में आप लोगों की सेवा करने की शपथ ली थी तब कृषि ग्रोथ नेगेटिव थी, आज पिछले पांच वर्षों से २० प्रतिशत से अधिक है। पूरे विश्व में यह सबसे अधिक वृद्धि दर है। निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए हमने कई कदम उठाये हैं जिसके परिणामस्वरूप हमारी ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। पिछले वर्ष महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक निवेश आकर्षित करने में मध्य प्रदेश सफल रहा। पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का वहन करने हेतु हमने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में कई बड़े कदम उठाये हैं। स्किल्स प्रदान करने और उन्हें रोज़गार मुहैय्या कराने के लिए विश्व का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में बन रहा है। मेड इन इंडिया के अंतर्गत राज्य में इजराइल के साथ मिलकर भारत का पहला स्माल आर्म्स मैन्युफैक्चरिंग सेंटर हमने स्थापित किया है। 

पिछले 13 वर्षों से मेरा प्रदेश के जन-जन के साथ एक परिवार का रिश्ता हो गया है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के हर सुख-दुःख में मैं सहभागी रहा हूं। लोग मुझे प्यार से जब मामा बुलाते हैं तो मुझे एक विशेष अपनेपन का एहसास होता है। मैंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए बिना पक्षपात किये योजनाएं बनाई और उनका क्रियान्वन किया। सबका साथ सबका विकास और पंडित दीनदयाल जी के मूलमंत्र पर चलते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की धरा पहुँचाने का मैंने हर संभव प्रयास किया है। मैंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि कोई उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाये और सबको उच्च क्वालिटी की मेडिकल सुविधा मिले। महिला सशक्तिकरण मेरी प्राथमिकता रही ताकि प्रदेश की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। मेरा यह मानना है कि बच्चियों के साथ दुराचार करने वाले नरपिशाचों को इस दुनिया में रहने का कोई हक़ नहीं है। मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना जिसने ऐसे नरपिशाचों को मृत्यु दंड की सजा देने के लिए विधेयक पारित किया। मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद् देता हूँ कि उन्होंने इसे पूरे देश में लागू किया। हमारे वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने प्रदेश के विकास के लिए अपना खून-पसीना बहाया है, उनके प्रति समाज की जिम्मेदारी है, इसके लिए हमने तीर्थ दर्शन योजना शुरू की ताकि लोग अपनी इच्छा की पूर्ति कर सकें और पुण्य प्राप्त कर सकें।  

मैंने अपने जीवन का हर पल प्रदेश के विकास और लोगों के उत्थान के लिए समर्पित किया है। मैंने हर समय यह कोशिश की है कि मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान पूरे देश में बनें। पिछले डेढ़ दशक में प्रदेश में हुए सकारात्मक बदलाव व अधोसंरचना के निर्माण का हर नागरिक साक्षी है। आज मुझे इस बात का गर्व है कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हम प्रदेश को बीमारू से विकासशील और विकासशील से विकसित बनाने में सफल हुए। मैं यह मानता हूं कि किसी भी प्रदेश का विकास केवल सरकार के माध्यम से ही नहीं हो सकता है, उसके लिए जन-जन का सहयोग और सहभागिता भी आवश्यक है। इस कड़ी में कार्य करते हुए योजनाएं मैंने हमेशा आप लोगों से मश्वरा कर बनाई है। इसलिए आज हमारी कई योजनाएं को अन्य राज्य की सरकारों ने अपनाया है। 

जब मैंने कार्यभार संभाला हमारा पहला टास्क था प्रदेश के बुनियादी ढाँचे का विकास – जो हमने पूरे फ़ोकस के साथ किया – सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, खेती-किसानी पर सबसे अधिक ध्यान दिया। दूसरा टास्क था प्रदेश के लोगों का सामाजिक उत्थान – वह भी हमने बख़ूबी किया – विकास का लाभ ग़रीबों, वंचितो तक पहुँचाया। महिलाओं को आत्मसम्मान और गरिमा प्रदान की। किसानों को 0% पर ब्याज, मेधावी विद्यार्थी योजना, लाडली लक्ष्मी, कन्या विवाह, संबल, सरल बिजली बिल माफ़ी जैसी योजनाएं लागू की। आज जब हम ने ज्यादातर बुनियादी सुविधाओं को संवार लिया है, प्रदेश में सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं, जितने भी बड़े कैपिटल इंटेंसिव प्रोजेक्ट थे, वो बन चुके हैं। अब सिर्फ उनके मेंटेनेंस की जरूरज है, सामाजिक सरोकार के कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। बजट में अब हमारे पास संसाधन हैं, जो हमें अब आगे की तरफ देखने के लिए, भविष्य के समृध्ध मध्यप्रदेश को बनाने के लिए सही माहौल प्रदान करता है। आज हमारे प्रदेश की  उपलब्धियों का लोहा पूरा विश्व मान चुका है, अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर सुचारू से समृद्ध प्रदेश बनाएं। इसी पड़ाव को हासिल करने की दिशा में हमारा अगला क़दम है “समृद्ध मध्यप्रदेश” अभियान।

प्रदेश में हर नागरिक को अधिकार है कि वो अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप अपना भविष्य तय करे, ये मेरा प्रदेश है, मेरा भविष्य है, और मेरा निर्णय है। इस अभियान के माध्यम से हम प्रदेश के हर नागरिक को यह अधिकार देना चाहते हैं कि प्रदेश का भविष्य प्रदेशवासियों की अभिलाषा के अनुरूप ही गढ़ा जाए। समृद्ध मध्यप्रदेश के तहत हम जनता की आकांक्षाओं से भविष्य के मध्यप्रदेश का रोडमैप बनायेंगे, इस पूरे अभियान का सबसे अहम हिस्सा है ‘जनता की भागीदारी’ और उनके सुझावों को पूरा करने की हमारी ज़िम्मेदारी, यही लोकशाही का नया प्रारूप है और मैं इस का निमित्त मात्र हूँ। 

मध्य प्रदेश के मजदूर, युवा, किसान और महिलाओं ने विकसित राज्य की स्थापना में अपना योगदान दिया है। मैं उन्हें राज्य के स्थापना दिवस पर धन्यवाद् व्यक्त करता हूँ। अब आप सभी के योगदान से समृद्ध मध्य प्रदेश गढ़ना है और आपके सहयोग और आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूँ। मैं आशा करता हूं कि समृद्ध मध्यप्रदेश के स्वप्न को साकार करने के लिए आपका प्रेम और विश्वास मुझे आगे भी उसी तरह प्राप्त होता रहेगा, जिस तरह से अब तक प्राप्त हुआ है। आइये हम सब मिलकर समृद्ध मध्यप्रदेश को गढ़ें। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर एक बार फिर आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।