0%
Loading...
Party leader पार्टी नेता, Leaders नायक Location:-Sehore, Madhya Pradesh, India

" कोरोना को हराने का संकल्प, हम - आप मिलकर पूरा करें"

21 Mar 2020

मेरे प्यारे भाइयों बहनों नमस्कार! 
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 मार्च, रविवार, प्रातः 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक "जनता कर्फ्यू" लगाने का आह्वान किया है। इसको सफल बनाना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री जी के साथ-साथ हम सब के प्रयासों से इस महामारी को विकराल रूप धारण करने से रोका जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री जी के सुझाये मार्ग का हम सब अनुसरण करें और इसे रोकने के पुनीत प्रयास को सफल बनाएं। 

किसी भी महामारी या बड़ी कठिनाई से निपटना हो, तो सबको एकजुट होने की जरूरत होती है और यह संतोष का विषय है कि भारत इस महामारी से निपटने के लिए एकजुट है। सभी भारतीय भाई - बहन अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। कोई वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है तो कोई मास्क और सैनिटाइजर बांटकर इससे होने वाले नुकसान को समझाने की कोशिश कर रहा है।

यह छोटे-छोटे प्रयास ही धीरे - धीरे महाप्रयास का रूप धारण करते जा रहे हैं। भारत इस महामारी को रोकने के लिए अब पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। मैं आशा ही नहीं, विश्वास करता हूं कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब नागरिकों का यह छोटा-छोटा सहयोग इस महामारी को समाप्त करने के महाप्रयास को सफल बनाएगा।

आप सबसे एक और अनुरोध करना चाहता हूं कि आमजन द्वारा व्हाट्सएप, टिकटॉक, फेसबुक, ट्विटर आदि पर सुझाये जा रहे उपायों पर भरोसा ना करें। ओझा, वैद्य और धार्मिक कर्मकांड के चक्कर में ना फंसे। केवल भारत सरकार, स्वास्थ्य संस्थानों, चिकित्सकों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी सुझाव पर ही विश्वास करें। 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता कर्फ्यू को लागू करने और इसे सफल बनाने की अपील की है। हम सब जिम्मेदार नागरिकों का कर्तव्य है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा बताये मार्ग का अनुसरण करें, जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं। प्रधानमंत्री जी के पीछे चलें ताकि हम स्वयं को बचाएं, समाज को बचाएं, देश को बचाएं और जगत को बचाएं! आप स्वस्थ तो जग स्वस्थ के मंत्र को आत्मसात करें, जनता कर्फ्यू में घर से बाहर ना निकलें, इस महासंकल्प को सफल बनाएं और स्वस्थ भारत के निर्माण के सपने को साकार करें। मेरे सभी प्रदेशवासी, देशवासी स्वस्थ रहें, यही कामना! 
जय हिन्द! जय भारत! जय मध्यप्रदेश! 
 
आपका 
शिवराज