MEDHKI (Gram Panchayat)
You are not login and you are not able to give an news about this Organisation
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पटना बाबा के ग्राम वासियों के द्वारा तमूरा भजनो व कीर्तन का आयोजन किया गया।
30 अगस्त 2021 को कृष्ण जन्माष्टमी मध्य प्रदेश के सभी भागों में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है वह है तरह-तरह की बुंदेलखंड की कार्यक्रम मटकी फोड़ व बुंदेलखंड में विभिन्न प्रकार की बुंदेलखंड में प्रसिद्ध लोक कलाओं का गायन किया गया।
READ MOREआज दिनांक 29/08/2021 को बिजली कटौती पर देवरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय श्री हर्ष यादव जी गौरझामर बिजली दफ्तर पर प्रदर्शन किया गया।
आए दिन लगातार 2 दिनों से बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री हर्ष यादव जी व क्षेत्र के लोगों के द्वारा गोरझामर के बस स्टैंड से रैली निकालकर बिजली ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया।
READ MOREग्राम पंचायत मेंढकी में प्राथमिक स्कूल के शिक्षक श्री इंद्राज अहिरवार और कोटवार या चौकीदार श्री टुडे अहिरवार के द्वारा घर-घर घर जाकर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की सर्वे की गयी।
श्री इंद्राज अहिरवार के द्वारा बताया गया की यह सर्वे शासन के निर्देशों के अनुसार की जा रही है एवं इस सर्वे का मूल उद्देश्य है की इस सर्वे के द्वारा यह पता लगाया जा सके की कितने व्यक्ति जो कोरोना टीकाकरण से छूट गए हैं उन व्यक्तियों को टीकाकरण लगवाने के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण कैंप लगाया जाये।
READ MOREआज दिनांक 27/08/2021 को ग्राम पंचायत मेढ़की के उपसरपंच श्री रमेश पटेल का इंटरव्यू लिया गया। जिसमें उन्होंने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराएं।
ग्राम पंचायत में वार्ड नंबर 1 से उपसरपंच श्री रमेश पटेल ने बताया कि मेढकी में नल जल योजना में 94 लाख की परियोजना थी। जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा। एवं 7 साल के कार्यकाल में केबल 2 सीसी रोड का निर्माण हुआ है बाकी के कागजों में 1 गए हैं लेकिन निर्माण नहीं करवाए गए।
READ MOREमंडल उपाध्यक्ष श्री अनिल कुर्मी से हुई कोरोना वैक्सीन नेशन पर 25 अगस्त 2021 को परिचर्चा जो कि ग्राम पटना बाबा में निवासरत है।
मंडल उपाध्यक्ष श्री अनिल कुर्मी ने ग्राम वासियों को संदेश दिया की अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन करवाएं और जो कोरोना महामारी का जो खतरा है उसको कम किया जा सके
READ MOREग्राम पंचायत मेंढकी के उपसरपंच श्री रमेश पटेल से की गई परिचर्चा जो कि वार्ड क्रमांक 1 से हैं
उपसरपंच श्री रमेश पटेल ने पंचायत एवं वार्ड क्रमांक 1 के बारे में दी जानकारी जिसमें उन्होंने बताया कि आज करीब पंचायत का चुनाव हुए 7 वर्ष हो चुके हैं कोरोना की वजह से 2 साल एक्स्ट्रा समय हम लोगों को इस पद पर रहने को मिल गया है और साथ ही सरपंच को भी यदि कोरोना महामारी नहीं होती तो आज कोई दूसरा सरपंच पद पर होता ।
READ MORE