0%
Loading...


You are not login and you are not able to give an news about this Organisation


10 सितंबर 2021 को ग्राम पंचायत मेंढकी खाद्यान्न वितरण किया गया । | आज दिनांक ०८/०९/२०२१ को ग्राम पंचायत मेढ़की व पटना बाबा में वैक्सीनेशन किया गया। | 17 सितंबर 2021 को पूरे प्रदेश में वैक्सीन महा अभियान के तहत टीकाकरण किया जाना है शिवराज सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूरे प्रदेश में संपूर्ण टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए। | आज दिनांक ३१/०८/२०२१को पीएम आवास हितग्राही श्री अशोक साहू पिता नरान साहू की के आवास पर लेंटर ढल गया। | मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो व्यक्ति 1 जनवरी 2021 को जिनकी उम्र 18बर्ष हो गई हो वह अपना नाम निर्वाचन नामावली में जुड़वा सकते हैं। | 1 सितंबर 2021 से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोले गए 15 सितंबर 2021 से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोले जाएंगे | पंचायत की लापरवाही से पात्र हितग्राही परेशान | ग्राम पंचायत मेंढकी के युवा जिनकी आयु 18 या 18 से अधिक है वोटर आईडी यानी परिचय पत्र बनवाने के लिए श्री इंद्रज अहिरवार से संपर्क करें 7697386925 | ग्राम पंचायत मेंडकी की मुख्य सड़क जोकि नदी से होकर निकलती है उस नदी पर पुल की जगह रिपटा बना हुआ है जिस पर काई लगी हुई है वह एकमात्र सड़क है जहां से होकर सभी ग्राम वासियों को गुजरना पड़ता है । | 31 अगस्त 2021 को ग्राम पंचायत मेंढकी में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। |


9/17/2021
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन चालू है जो असंगठित श्रमिकों ने अपना ही श्रमिक कार्ड ना बनवाया हो तो जल्द ही अपना ई श्रमिक कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराएं जो CSC आईडी या मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं

9/17/2021

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड होते ही 2 लाख रुपये का बीमा मुफ्त, 77 लाख से अधिक श्रमिकों ने किया रजिस्ट्रेशन, आप भी अपने मोबाइल से ऐसे जुड़ें

READ MORE
9/15/2021
ग्राम पंचायत मेंड़की में लावारिस मवेशियों( गाय, बैल बछड़े आदि) एवं पशुपालकों द्वारा छोड़े गए जानवरों के द्वारा फसलों को नष्ट किया जा रहा है साथ ही प्राकृतिक प्रकोप तो फसलों को नष्ट कर ही रहा है।

9/15/2021

ग्राम पंचायत मेढकी में पशुपालन द्वारा अपनों को छोड़ दिया गया है जिस कारण से फसलें नष्ट हो रहे हैं एवं अन्य गांव से आए हुए लावारिस पशु भी ग्राम पंचायत मेंड़की में फसलों को नष्ट कर रहे हैं इसके साथ ही प्राकृतिक प्रकोप तो फसलों को नष्ट कर ही रहा था इसके साथ ही एक अन्य समस्या उभर सामने आई मवेशियों द्वारा द्वारा फसलों को खराब या नष्ट किया जाना ।

READ MORE
9/14/2021
7 साल बाद खिला दुर्लभ ब्रह्म कमल का पुष्प

9/14/2021

बीना शहर के नानक वार्ड निवासी श्री रतन लाल रजक अपने रिश्तेदार के यहां से वर्ष 2014 में लाए थे जो 7 साल बाद शुक्रवार 10 सितंबर रात्रि 9:00 बजे से पुष्प खिलना शुरू हुआ जो रात्रि 1:00 बजे तक पूर्ण रूप से खिल चुका था।

READ MORE
9/13/2021
ग्राम पंचायत मेढ़की के ग्राम पटना बाबा निवासी पवन कुमार कुर्मी पटेल 9 सितंबर की दोपहर से लापता

9/13/2021

पवन कुमार कुर्मी पिता रामजी कुर्मी निवासी पटना बाबा 3दिन से गोरझमर बस स्टैंड से लापता है।

READ MORE
9/11/2021
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना का लाभ न मिलने से ग्रामीण परेशान।

9/11/2021

ग्राम पंचायत मेढ़की के पटना बाबा ग्राम में 2011 सर्वे में त्रुटि होने की वजह से पात्र हितग्राहियों को वंचित किया गया।

READ MORE
9/11/2021
10 सितंबर 2021 को ग्राम पंचायत मेंढकी खाद्यान्न वितरण किया गया ।

9/11/2021

शासकीय उचित मूल्य दुकान में मेढ़की कोड 1010027 रा. जि.439 के सेल्समैन श्री बद्री शुक्ला (अभिषेक शुक्ला)के द्वारा सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खाद्यान्न वितरण किया गया।

READ MORE
9/9/2021
आज दिनांक ०८/०९/२०२१ को ग्राम पंचायत मेढ़की व पटना बाबा में वैक्सीनेशन किया गया।

9/9/2021

08 सितंबर 2021 को पूरे मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत टीकाकरण किया गया जिसमे जो व्यक्ति 1st डोज से वंचित रह गए थे उनको टारगेट किया गया। शिवराज सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूरे प्रदेश में संपूर्ण टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए।08 सितंबर 2021 को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन किया गया ।

READ MORE
9/7/2021
17 सितंबर 2021 को पूरे प्रदेश में वैक्सीन महा अभियान के तहत टीकाकरण किया जाना है शिवराज सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूरे प्रदेश में संपूर्ण टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए।

9/7/2021

17 सितंबर 2021 को वैक्सीन महा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जाएगा । कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शिवराज सरकार ने दिए निर्देश टीकाकरण से छूट गए लोगों को सितंबर माह में संपूर्ण वैक्सीनेशन किया जान।

READ MORE
9/5/2021
आज दिनांक ३१/०८/२०२१को पीएम आवास हितग्राही श्री अशोक साहू पिता नरान साहू की के आवास पर लेंटर ढल गया।

9/5/2021

ग्राम पंचायत मेढ़की के पटना बाबा केहितग्राही श्री अशोक साहू को पीएम आवास की अब तक तीन किस्त प्राप्त हो चुकी है जो 1किस्त ₹25000 की व 2 किस्त ₹40000 और 3 किस्त 40,000 की प्राप्त हो चुकी है। जिससे हितग्राही प्रधानमंत्रीआवास योजना के तहत आवास का काम चल रहा है।

READ MORE
9/5/2021
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो व्यक्ति 1 जनवरी 2021 को जिनकी उम्र 18बर्ष हो गई हो वह अपना नाम निर्वाचन नामावली में जुड़वा सकते हैं।

9/5/2021

ग्राम पंचायत मेढ़की के बी एल ओ श्री सुदामा प्रसाद दुबे ने बताया कि जो भी व्यक्ति 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हो वह अपना नाम निर्वाचन नामावली मैं नाम जुड़वाने लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें आवश्यक दस्तावेज जन्मतिथि वाली मार्कशीट दो फोटो के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं

READ MORE
9/5/2021
1 सितंबर 2021 से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोले गए 15 सितंबर 2021 से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोले जाएंगे

9/5/2021

माता-पिता या अभिभावकों को स्कूल से भेजे जाएंगे लेटर सहमति के बाद ही बच्चे स्कूल जाएंगे। इसके साथ ही बच्चे मास्क एवं सैनिटाइजर का व्यवस्थित रूप से उपयोग करेंगे।

READ MORE
9/3/2021
पंचायत की लापरवाही से पात्र हितग्राही परेशान

9/3/2021

ग्राम पंचायत मेढ़की के ग्राम पटना बाबा से एक मामला सामने आया है कि जिसमें ग्राम पंचायत के द्वारा बड़ी ही लापरवाही की गई है। जो पात्र हितग्राही उसको अपात्र कर दिया ओर जो अपात्र है उसको पात्र कर दिया है उसको पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है व पात्र हितग्राही लाभान्वित नही हो पा रहा है ।

READ MORE
9/2/2021
ग्राम पंचायत मेंढकी के युवा जिनकी आयु 18 या 18 से अधिक है वोटर आईडी यानी परिचय पत्र बनवाने के लिए श्री इंद्रज अहिरवार से संपर्क करें 7697386925

9/2/2021

ग्राम पंचायत मेढकी के नागरिक जिनका अभी तक परिचय पत्र या वोटर आईडी में नाम नहीं जुड़ा है वह ग्राम ग्राम मेंढकी स्कूल मैं जाकर अपना फॉर्म भर कर परिचय पत्र बनवाएं आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं जन्मतिथि वाली अंकसूची दसवीं या अन्य अंकसूची के साथ स्कूल में पहुंचकर फॉर्म भरे और परिचय पत्र बनवाएं

READ MORE
9/2/2021
ग्राम पंचायत मेंडकी की मुख्य सड़क जोकि नदी से होकर निकलती है उस नदी पर पुल की जगह रिपटा बना हुआ है जिस पर काई लगी हुई है वह एकमात्र सड़क है जहां से होकर सभी ग्राम वासियों को गुजरना पड़ता है ।

9/2/2021

ग्राम पंचायत मेंडकी की में नदी पर पुल ना होने के कारण आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है क्योंकि नदी से होकर निकलने वाली सड़क पर सिर्फ सीसी का रिपटा बनाया गया है जिस पर काई लगी हुई है जिस पर से निकलने से मोटरबाइक एवं लोग फिसल जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है।

READ MORE
9/1/2021
31 अगस्त 2021 को ग्राम पंचायत मेंढकी में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।

9/1/2021

25 और 26 अगस्त 2021 को वैक्सीन महाअभियान में वैक्सीनेशन के लिए रह गये, व्यक्तियों को टीकाकरण करने के लिए 31 अगस्त 2021 को दोबारा टीकाकरण कैंप लगाया गया और छूट गये व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया

READ MORE