9/11/2021
गणेश उत्सव ग्राम के मंदिरों एवं भक्तों के घरों में अनेक प्रतिमा विराजमान हुई लोग बड़े ही उत्साहित एवं भक्ति भाव में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं
ग्राम पंचायत नाहर मऊ मैं भगवान गणेश की अनेक प्रतिमाएं स्थापित की गई है राधा कृष्ण मंदिर में भागवत भजन कीर्तन आरती आयोजन यह जा रहा है एवं रामाटा मैं भगवान गणेश की अद्भुत प्रतिमा स्थापित है जिन के दर्शन के लिए सारे ग्रामवासी आतुर है गणेश समितियों द्वारा कोरोना के सावधानियां एवं नियमों का विशेष रुप से पालन किया जा रहा है द नेशनल पार्क मीडिया से न्यूज रिपोर्टर अमित साहू ग्राम पंचायत नाहर मऊ
READ MORE