0%
Loading...
Other leaders अन्य नेता, Leaders नायक Location:-Bhopal, Madhya Pradesh, India

जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु योग्य, षिक्षित, लग्नषील, जुझारू, कर्मठ, महिलाप्रत्याषी श्रीमति मनीषा/रजत दीवान के चुनाव चिन्ह गाड़ी पर (बटन नंबर 6 ) पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनायें।

संकल्प पत्र

 


  • वार्ड के प्रत्येक ग्राम व हर घर में स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिष्चित करायी जायेगी।

  • क्षेत्र में नई वस्तियों व वंचित मुहल्लों में एवं सभी प.हल्कों में घरेरू व कृषि बिजली की व्यवस्था सुनिष्चित करायी जायेगी।।

  • सभी जगह उच्चगुणवत्ता युक्त षिक्षा की सुबिधा सुनिष्चित करायी जायेगी।

  • सोनपुर बाँध परियोजना के पानी की पहुँच सहजपुर, नादिया, महका कंजेरा, अमाखोह, केरपानी, चैराडोंगरी, नेगवां, तोड़का, तेन्दूडाबर, अनघोरी, घाटखेड़ी, नौनपुर, नयाखेड़ा, चैका पटना, पिपरिया, सागौनी, मेहदा, मुडै़री, अमौदा, मदनी कोटा, आदि गांवों में सुनिष्चित करायी जायेगी।

  • क्षेत्र में आदिवासी वाहुल्य होने के कारण केसली को आदिवासी व्लाॅक घोषित कराना एवं ष्षासन की आदिमजाति कल्याण मंत्रालय से अनुसूची 5 एवं 6 के अनुसार योजनायें धरातल पर लागू कराना।

  • पर्यावरण के सुधार हेतु हर ग्राम में दीघ्रकालीन बृक्षों का रोपण एवं निरंतर उनकी सुरक्षा सुनिष्चित कराना।

  • सरकार की मंषा अनुसार कृषि को लाभ का साधन बनाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रत्येक योजना का लाभ क्षेत्र के किसानों को दिलाना।

  • आदिवासी वाहुल्य ग्रामों में सामुदायिक भवन एवं बड़ेदेव धाड़ा का निर्माण करान